IND vs WI : हरलीन देओल ने ठोका शतक, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 359 रनों का लक्ष्य
वडोदरा। हरलीन देओल (115) की शतकीय, प्रतिका रावल (76), स्मृति मंधाना (53) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (52) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। 17वें ओवर में स्मृति मंधाना के रनआउट होने पर इस साझेदारी का अंत हुआ। मंधाना ने 47 गेंदो में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (53) रन बनाये।
Innings Break!#TeamIndia post a mammoth total of 358/5 in their innings with some top notch batting display 🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
Over to our bowlers 👊
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7w3TgUHaQS
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने प्रतिका रावल के साथ पारी को संभाल और तेजी के साथ रन बटोरे। 29वें ओवर में जायडा जेम्स ने प्रतिका रावल को आउटकर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। प्रतिका रावल ने 86 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से (76) रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर 18 गेंदों में (22) रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुई। 48वें ओवर में किआना जोसेफ ने हरलीन देओल को आउट कर वेस्टइंडीज की चौथी सफलता दिलाई।
हरलीन देओल ने 103 गेंदों में 16 चौके लगाते हुए (115) रनों की पारी खेली। पांचवें विकेट के रूप में जेमिमाह रॉड्रिग्स आउट हुई। उन्होंने 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्के लगाते हुए (52) रन बनाये। भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऋचा घोष (13) और दीप्ति शर्मा (चार) रन बनाकर नाबाद रही। वेस्टइंडीज की ओर से जायडा जेम्स,डिएंड्रा डॉटिन,किआना जोसेफ और ऐफी फ्लेचर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले मैच में 211 रन से बड़ी जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। स्मृति मंधाना ने 91 रनों की पारी खेली थी। वहीं रेणुका सिंह ने 5 विकेट झटके थे। अब दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia win the toss and elect to bat in the 2nd #INDvWI ODI
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YXx7dXFMeH
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, राशदा विलियम्स, डींड्रा डोटिन, नेरिसा क्राफ्टन, शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेने, जैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर।
Today's Playing XI 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/A1MTLYUE6A
ये भी पढे़ं ; भारत ने आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, निक्की प्रसाद करेंगी कप्तानी