वाट्सएप पर आपको किसने किया है ब्लॉक, इस ट्रिक से चलेगा पता

वाट्सएप पर आपको किसने किया है ब्लॉक, इस ट्रिक से चलेगा पता

अपने परिवार और दोस्तों से टच में रहने के लिए वॉट्सऐप सबसे पॉपुलर ऐप बन गया है। अब वॉट्सऐप एक आदत भी बनता जा रहा है। इसीलिए अगर हम किसी से लगातार टच में है और उसने आपको ब्लॉक कर दिया है तो यह परेशानी का सबब हो सकता है। क्योंकिअगर कोई आपको ब्लॉक कर …

अपने परिवार और दोस्तों से टच में रहने के लिए वॉट्सऐप सबसे पॉपुलर ऐप बन गया है। अब वॉट्सऐप एक आदत भी बनता जा रहा है। इसीलिए अगर हम किसी से लगातार टच में है और उसने आपको ब्लॉक कर दिया है तो यह परेशानी का सबब हो सकता है। क्योंकिअगर कोई आपको ब्लॉक कर देता है तो आप उस शख्स को वॉट्सऐप पर न तो कॉल कर पाएंगे और न ही मेसेज भेज पाएंगे। यही नहीं वॉट्सऐप इस बात की जानकारी सामने वाले को नहीं होने देती कि उसे किसी ने ब्लॉक किया है।

  • अगर किसी शख्स ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो blocked करते समय उसका जो प्रोफाइल पिक्चर होगा, आपको वही दिखेगा।
  • अगर कई दिनों तक आपको उस शख्स की एक ही फोटो दिखे तो समझ जाइए कि आपको उसने ब्लॉक कर रखा है।
  • अगर आपने किसी को कोई मेसेज भेजा और कई दिनों तक उस मेसेज पर सिंगल टिक ही रहे, तो इसका मतलब है कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक कर रखा है।
  • अगर आप उसे कॉल करेंगे तो कॉल भी नहीं कनेक्ट होगा।
  • आपको किसी ने blocked कर रखा है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए सबसे अच्छा तरीका ये भी है कि आफ उस शख्स को किसी वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करें। अगर वह यूजर उस ग्रुप में नहीं ऐड हो पा रहा तो इसका मतलब है कि उसने आपको ब्लॉक कर रखा है।
  • अगर किसी ने आपको वॉट्सऐप पर blocked कर दिया है तो आप उसके लास्ट सीन स्टेटस को नहीं देख पाते हैं हालांकि कई बार यूजर प्राइवेसी सेटिंग की वजह से भी लास्ट सीन को नहीं देख पाता।
  • आपको कॉन्टैक्ट का नया फोटो नहीं दिखता है तो समझिए कि आप ब्लॉक हैं।

यह भी पढ़े-

गेमर्स के लिए गुड न्यूज, अब Android Devices पर मोबाइल गेम्स शुरू करेगी नेटफ्लिक्स