बरेली सेंट्रल जेल लाया गया बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जौनपुर से कड़ी सुरक्षा में लेकर पहुंची पुलिस

बरेली सेंट्रल जेल लाया गया बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जौनपुर से कड़ी सुरक्षा में लेकर पहुंची पुलिस

बरेली, अमृत विचार। पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को शनिवार को जौनपुर जेल से बरेली सेंट्रल जेल में शनिवार को शिफ्ट कर दिया गया। जौनपुर से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बरेली पहुंचे पूर्व सांसद के पीछे दर्जनों समर्थक भी थे। यहां सेंट्रल जेल पर भी पहले से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। पूर्व सांसद को मीडिया कर्मियों से भी बातचीत नहीं करने दी गई।

नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक का अपहरण कर रंगदारी मांगने के केस में जौनपुर जिला न्यायालय ने धनंजय को छह मार्च को सात वर्ष की सजा सुनाई थी, तब से वह जेल में है। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला जौनपुर से बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। कई लोगों ने जौनपुर जेल में रहते हुए धनंजय सिंह के चुनाव प्रभावित करने की आशंका जताई थी।

इसके बाद धनंजय को जौनपुर से बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया। शाम करीब साढ़े छह बजे भारी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस से यहां पहुंचे पूर्व सांसद को कई दिन से बुखार पीड़ित बताया जा रहा है। सेंट्रल जेल पर इस दौरान इज्जतनगर पुलिस के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा।

धनंजय सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में 41 मुकदमे दर्ज थे जिनमें से 31 मुकदमों में अदालत उसे बरी कर चुकी है। 10 मुकदमे विचाराधीन हैं। इनमें से आठ मुकदमे जौनपुर में ही चल रहे हैं। एक दिल्ली के थाना चाणक्यपुरी और एक लखनऊ के थाना विभूति खंड में भी दर्ज है।

हाईकोर्ट से मिली जमानत, जल्द हो सकती है रिहाई
धनंजय सिंह के खिलाफ नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को जौनपुर के थाना लाइन पार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें पूर्व सांसद और उसके साथी विक्रम सिंह पर अपहरण कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। धनंजय को जौनपुर के जिला न्यायालय से सात वर्ष की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस केस में शनिवार सुबह ही हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह की जमानत मंजूर की है। जल्द उसकी जेल से रिहाई की उम्मीद जताई जा रही है।

16 गाड़ियों से पीछे-पीछे आए समर्थक
धनंजय सिंह को जौनपुर से पुलिस का छह वाहनों का काफिला लेकर बरेली पहुंचा। पीछे समर्थकों की 16 गाड़ियां भी थीं। धनंजय सिंह के समर्थक विकास ने कहा कि रास्ते में कुछ भी हो सकता था, इसलिए वे लोग साथ में आए हैं। ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने बताया कि धनंजय उनके रिश्तेदार हैं। उन पर झूठे केस दर्ज कराए गए हैं। धनंजय की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी डरे हुए हैं।

धनंजय सिंह को सेंट्रल जेल में निरुद्ध किया गया है। उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। - अविनाश गौतम, वरिष्ठ जेल अधीक्षक सेंट्रल जेल

ये भी पढे़ं- Bareilly News: आईएमए की ओर से दो दिवसीय टूर्नामेंट की हुई शुरुआत