Google में सुंदर पिचाई के 20 साल हुए पूरे, लोगों ने दी बधाई इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

Google में सुंदर पिचाई के 20 साल हुए पूरे, लोगों ने दी बधाई इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

सुंदर पिचई ने 26 अप्रैल 2004 में एक प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर गूगल ज्वॉइन की थी, अब पिचई कंपनी के सबसे बड़े पद पर पहुंच चुके हैं। इन सालों में बहुत सी चीजें बदल गई हैं साथ ही वह अल्फाबेट के बोर्ड मेंबर भी हैं। कंपनी में 20 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी जो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें सुंदर पिचई ने खुद को बहुत खुशनसीब बताया है। सुंदर पिचई का कहना हैं गूगल के साथ काम करने में हमको को एक बेहतरीन अनुभव मिला है।

इसके अलावा पिचाई ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की। तस्वीर में कुछ गुब्बारे दिखाए गए हैं, जिनमें दो गुब्बारे ऐसे हैं जो '20' को दर्शाते हैं। इसके अलावा एक लैंप भी है जिस पर लिखा है '20 साल पूरे होने पर बधाई'।

बहुत सारे लोगों ने सुंदर पिचाई को दी बधाई
इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 1.16 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। साथ ही हजारों लोगों ने पिचई को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कौन सी उपलब्धि बड़ी है. आपने 20 साल में जो तकनीकी बदलाव किए या फिर इतने सालों बाद भी आपके बाल बाकी हैं। एक अन्य ने लिखा कि आपके बाल जरूर घटे हैं। मगर गूगल का रेवेन्यू बढ़ा है। 

ये भी पढ़ें- क्यों WhatsApp ने दी भारत छोड़ने की चेतावनी? दिल्ली HC में चल रही सुनवाई

ताजा समाचार

अयोध्या: पैमाइश से पहले कर्बला पर लगा सूर्यवंशी परिसर का बोर्ड, पुलिस ने हटवाया, जानें पूरा मामला
रामपुर: बच्चों के विवाद को लेकर भाइयों में संघर्ष, धारदार हथियार मारने से एक भाई गंभीर रूप से घायल
प्रधानमंत्री वास्तविक मुद्दे छोड़ केवल हिंदू-मुस्लिम पर बहस छेड़ने में लगे : तेजस्वी यादव 
अयोध्या: किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इंटर की थी छात्रा
कासगंज: पूर्व पालिकाध्यक्ष के भाई के साथ पांच लाख 60 हजार की ठगी, FIR दर्ज 
Farrukhabad: जालसाज रेल कर्मी ने बैंक कर्मचारी को बनाया निशाना; हड़पे चार लाख हड़पे, न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज