वाराणसी: आज से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी

वाराणसी: आज से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी

वाराणसी। कोर्ट के आदेश के बाद से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम शुक्रवार यानि आज से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज दोपहर 3 बजे से होगा। मस्जिद के दोनों तहखानों का भी सर्वे होगा, इनमें से एक तहखाने की चाभी प्रशासन के पास …

वाराणसी। कोर्ट के आदेश के बाद से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम शुक्रवार यानि आज से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज दोपहर 3 बजे से होगा।

मस्जिद के दोनों तहखानों का भी सर्वे होगा, इनमें से एक तहखाने की चाभी प्रशासन के पास और दूसरे की चाभी मस्जिद पक्ष के पास है। बता दें कि कोर्ट में पांच महिलाओं रेखा पाठक, सीता साहू, लक्ष्मी देवी और मंजू व्यास और राखी सिंह की एक याचिका आई थी।

पाचोंयाचिकाकर्ता महिलाओं ने कोर्ट से श्रृंगार गौरी मंदिर में रोजाना पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने की अपील की थी। ज्ञानवापी परिसर स्थित शृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों के वीडियोग्राफी और सर्वे के लिए एडवोकेट अजय कुमार मिश्र को सर्वे कमिश्नर नियुक्त किया है।

पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के ज्वाइंट सेक्रेटरी के बयान पर मचा बवाल, कहा- सर्वे के लिए किसी भी गैर मुस्लिम को मस्जिद में घुसने नहीं दूंगा