Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस फिर गाय से भिड़ी, ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस फिर गाय से भिड़ी, ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा

अहमदाबाद। गुजरात में एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। ये हादसा वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर हुई। ये भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन लगातार दूसरे दिन भी जानवर से टकराई, हादसों पर आया रेल मंत्री …

अहमदाबाद। गुजरात में एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। ये हादसा वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर हुई।

ये भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन लगातार दूसरे दिन भी जानवर से टकराई, हादसों पर आया रेल मंत्री का बयान

जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि अचानक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने एक गाय आ गई। गाय ट्रेन की चपेट में आ गई। गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ये घटना सुबह करीब 8 बजकर 17 मिनट की है।

घटना के बाद ट्रेन करीब 26 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बताया जाता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया है।

हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की एक बोगी भी अलग हो गई थी। जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस में पानी का पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस को हादसे के करीब 26 मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इस हादसे में यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का ये कोई पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ दिनों में दो बार वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार, फ्रंट का हिस्सा क्षतिग्रस्त