Video: लापरवाही के रास्ते पर मौत की उड़ान! केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की गई जान
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। केदरानाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का था। ये गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। ये पाठा इलाके से श्रद्धालुओं को …
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। केदरानाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का था। ये गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। ये पाठा इलाके से श्रद्धालुओं को ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था।
आज दोपहर लगभग 12 बजे गरुड़चट्टी के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में श्री केदारनाथ से लौट रहे 06 श्रद्धालुओं व पायलट की दु:खद मृत्यु हुई है। सभी मृतकों के प्रति #UttarakhandPolice गहन संवेदना प्रकट करती है।#KedarnathHelicopterCrash #Uttarakhand @ANINewsUP @PTI_News pic.twitter.com/jwZ5pfx6WP
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 18, 2022
केदारनाथ से यात्रियों को वापस गुप्तकाशी लेकर आने वाला आर्यन एवियशन का हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गरुड़चट्टी के पास गिर गया…दुर्घटना में हैलीकॉप्टर पायलट सहित कुल 7 लोगों की दु:खद मौत की की खबर… pic.twitter.com/8VRVn5iDPw
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 18, 2022
सी. रविशंकर (CEO, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) ने बताया कि इस दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है। ये घटना सुबह करीब 11:40 पर हुई। हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। जांच के बाद ही इस दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा। DM की ओर से मजिस्ट्रियल जांच गठित की गई है।
केदार घाटी स्थित गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से मन अत्यंत व्यथित है। बाबा केदार इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति प्रदान करें। दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
ओम शांति शांति शांति!? pic.twitter.com/CdmPx7rN2a
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 18, 2022
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे पर दुख जताया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि घटना का पता लगाने के लिए राज्य सरकार से संपर्क में है। सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
The helicopter crash in Kedarnath is extremely unfortunate. We are in touch with the State government to ascertain the magnitude of the loss, and are constantly monitoring the situation.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 18, 2022
हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताई जा रही है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। कुछ फोटोज और वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें हेलिकॉप्टर का मलबा, आग और स्थानीय लोग दिखाई पड़ रहे हैं।
उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। केदरानाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में में हुआ।#Uttarakhand #Kedarnath #HelicopterCrash @UTDBofficial @uttarakhandcops @ukcmo pic.twitter.com/2AGAOODeKo
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 18, 2022
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया दुःख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 18, 2022
Anguished by the helicopter crash in Uttarakhand. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 18, 2022
विस्तृत जांच के आदेश
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ के गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य हेतु @uksdrf और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। उन्होंने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं।#Kedarnath
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 18, 2022
क्या बताया चश्मदीद ने ?
केदारनाथ से एक चश्मदीद ने बताया कि यहां बारिश बहुत तेज हो रही थी। मौसम सिर्फ 15 मिनट में अचानक से खराब हो गया। इसके बाद हमारी उड़ान भी रोक दी गई। हमसे कहा गया है कि एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। अभी उड़ान रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि इस हेलिकॉप्टर में भी यात्री ही सवार थे।
21-22 अक्टूबर को पीएम मोदी का दौरा
ये हादसा ऐसे वक्त पर हुआ, जब 21-22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ का दौरा करेंगे। वे केदारनाथ पहुंचकर वहां चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ दर्शन करने के बाद रात वहीं रुकेंगे। इसके बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को वो बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे।
हादसे और लापरवाही
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर के लिए पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब होने की भी संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने 3500 मीटर और इससे ज्यादा की ऊंचाई वाले स्थानों में जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी। बड़ी बात यह है कि केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में आता है और मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग जिले के लिए भी मौसम का अलर्ट जारी किया हुआ था।
गरुड़चट्टी 2013 से पहले केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा का मुख्य पड़ाव हुआ करता था। तब केदारनाथ से इसकी दूरी दो किलोमीटर से ज्यादा नहीं हुआ करती थी। केदारनाथ घाटी की बात करें तो जंगल चट्टी, रामबाड़ा और गरुड़चट्टी, यह तीन ऐसे इलाके हैं, जहां पर अक्सर बादल आने के कारण हेलिकॉप्टर को उड़ने में खासी दिक्कतें आती हैं, क्योंकि जीरो विजिबिलिटी होने से दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।
इससे पहले भी 2013 की आपदा के दौरान केदारनाथ धाम में वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए शहीद हो गया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ प्राइवेट कंपनी के भी दो से तीन हेलिकॉप्टर भी क्रैश हो चुके हैं। बड़ी बात यह है कि जितने भी प्राइवेट कंपनियों के हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम में उड़ते हैं, वह सभी सिंगल इंजन के होते हैं और सिंगल इंजन होने की वजह से यह सब मंदाकिनी नदी की घाटी में ही उड़ते हैं। यही वजह है कि इनके क्रैश होने का ज्यादा खतरा रहता है।
केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।
— Amit Shah (@AmitShah) October 18, 2022
केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहे एक हेलीकॉप्टर के गरुड़चट्टी में दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस, फायर एवं SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जाएगा।@ANINewsUP @PTI_News pic.twitter.com/hyabvDpeiy
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 18, 2022
ये भी पढ़ें : चलो बुलावा आया है…रामलला ने बुलाया है: छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे PM Modi, दीपोत्सव में होंगे शामिल