Birthday Special : उर्मिला पर फिदा थे राम गोपाल वर्मा, प्यार में चौपट हुआ करियर

Birthday Special : उर्मिला पर फिदा थे राम गोपाल वर्मा, प्यार में चौपट हुआ करियर

Happy Birthday Urmila Matondkar: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज 48वां जन्मदिन मना रही हैं। 04 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा रही हैं, उन्होंने इंडस्ट्री में रातों-रोत पहचान बना ली थी। अभिनेत्री को उनकी दिलकश अदाओं लिए जाना जाता था। उर्मिला की खूबसूरती के फिल्म डायरेक्टर्स …

Happy Birthday Urmila Matondkar: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज 48वां जन्मदिन मना रही हैं। 04 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा रही हैं, उन्होंने इंडस्ट्री में रातों-रोत पहचान बना ली थी। अभिनेत्री को उनकी दिलकश अदाओं लिए जाना जाता था। उर्मिला की खूबसूरती के फिल्म डायरेक्टर्स दीवाने हुआ करते थे।

फिल्म कलयुग से की शुरुआत
उर्मिला मतोड़कर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म कलयुग से बतौर बाल कलाकार के रूप में की। इसके बाद उर्मिला मातोंडकर को शेखर कपूर की वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘मासूम’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत ‘लकड़ी की काठी , काठी पे घोड़ा’बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है। इस बीच उर्मिला मतोड़कर ने छोटे पर्दे के लिये कुछ सीरियलों में भी काम किया।

उर्मिला मातोंडकर को फिल्म ‘रंगीला’से मिली पहचान
वर्ष 1989 में उर्मिला मातोंडकर को कमल हसन के साथ मलयालम फिल्म चाणक्य में काम करने का अवसर मिला। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म नरसिम्हा के जरिये उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की। यूं तो यह पूरी फिल्म सन्नी देओल और ओम पुरी के इर्द गिर्द घूमती थी। लेकिन, उर्मिला मातोंडकर ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म ‘रंगीला’ उर्मिला मातोंडकर के करियर के लिए महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर ने एक डांसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उर्मिला में अपोजिट आमिर खान थे। उर्मिला ने इस फिल्म में बोल्ड सीन कर दर्शको को रोमांचित कर दिया। इस फिल्म के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित की गई।

अफेयर की वजह से चर्चा में रहीं एक्ट्रेस
उर्मिला मातोंडकर का डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ रिश्ता किसी से नहीं छिपा। साल 1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ में उर्मिला के अभिनय की वजह से वह बॉलीवुड में छा गई थीं। राम गोपाल वर्मा की हर फिल्म में उर्मिला होती थीं। उर्मिला और राम गोपाल वर्मा के अफेयर की खबरें उस वक्त से आने लगी थीं जब उन्होंने अपनी एक फिल्म से माधुरी दीक्षित को हटाकर उर्मिला को साइन कर लिया था। राम गोपाल वर्मा उर्मिला को अपनी हर फिल्म में कास्ट करते थे। दोनों ने साथ में 13 फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के दौरान उर्मिला और राम गोपाल वर्मा एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए थे।

इस वजह से बर्बाद हुआ था करियर
गोपाल वर्मा के प्यार में पड़ना उर्मिला को बहुत महंगा भी पड़ गया। दोनों के रिश्तें के बारे में हर जगह खबरें छपने लगी थीं। जहां एक ओर राम गोपाल वर्मा की वजह से उर्मिला का करियर ऊंचाईयों तक पहुंचा, वहीं उनके फिल्मी करियर डूबने के पीछे की वजह भी राम गोपाल वर्मा को ही बताया गया। राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने की वजह से कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेने से मना कर दिया था। क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत से लोगों की राम गोपाल वर्मा से बनती नहीं थी। फिर उर्मिला को कोई सहारा ना मिल सका। फिल्में न मिलने के कारण उर्मिला का पूरा फिल्मी करियर बर्बाद हो गया और वह अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। इंडस्ट्री से दूर होने के बाद एक्ट्रेस 42 साल की उम्र में 10 साल छोटे लड़के मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।

जब रतना ने उर्मिला के जड़ा था जोर का थप्पड़
रामगोपाल वर्मा ने पहली बार उर्मिला के साथ फिल्म सत्या में काम किया था। दोनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे। हालांकि उस वक्त रामगोपाल शादीशुदा थे। जब राम गोपाल की पत्नी रतना को दोनों के अफेयर के बारे में खबर लगी तो उनके होश उड़ गए और उनका गुस्सा इस दौरान सातवें आसमान पर था। तब ही मीडिया में खबर आई कि रतना ने उर्मिला के जोर का थप्पड़ जड़ दिया है। बाद में रतना ने रामगोपाल को तलाक दे दिया था और साथ ही उर्मिला और रामगोपाल भी कभी एक नहीं हुए।


ये भी पढ़ें : Mister Mummy Posters Out: सालों बाद बड़े पर्दे पर जोड़ी जमाएंगे रितेश-जेनेलिया, फैंस फिल्म के लिए हुए एक्साइटेड