रेलवे स्टेशन पर चले रहे अवैध किचन पर सीनियर डीसीएम ने मारा छापा,वाणिज्य निरीक्षक निलंबित

अनाधिकृत वेंडर स्टेशन पर बेंच रहे थे दूषित खाद्य पदार्थ,यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़

रेलवे स्टेशन पर चले रहे अवैध किचन पर सीनियर डीसीएम ने मारा छापा,वाणिज्य निरीक्षक निलंबित

लखनऊ अमृत विचार । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने मंगलवार को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर औचक छापा मारा इस दौरान स्टेशन पर चले रहे अवैध किचन को पकड़ा । इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद यात्रियों और खाने पीने के सामान की गुणवत्ता को परखने के साथ यात्री सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली और कई सुधार के निर्देश दिये । ग्रीष्म काल की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को पौष्टिक,स्वास्थ्यवर्धक खाने पीने का सामान उपलब्ध कराने और उत्तम कोटि की यात्री सुविधाएं प्रदान कराने के कार्य की दृष्टिगत रखते नीति का निर्धारण किया गया है ।
 
निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम ने अधिकारियों के साथ स्टेशन पर पहुंचकर बुकिंग कार्यालय, पूछताछ कार्यालय, स्टेशन की स्वच्छता, टिकट काउन्टर, महिला ,पुरुष यात्री प्रतीक्षालय सहित यात्री सेवा से जुड़े अन्य जानकारी लेने के साथ सुझाव निर्देश दिये । उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर रेलवे बॉउन्ड्री से सटे हुए अवैध किचन पर छापा मारा और वहां पर प्रयोग किए जाने वाले अनाधिकृत खाने पीने के सामान को पकड़ा । इस किचन में खाने पीने का सामान तैयार करके इसको अनाधिकृत वेंडरों द्वारा यात्री गाड़ियों और स्टेशन पर सप्लाई किया जा रहा था इस अनियमितता पर कठोर कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा तत्काल प्रभाव से वाणिज्य निरीक्षक उन्नाव को निलंबित किया गया साथ ही मुख्य टिकट निरीक्षक, उन्नाव मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, उन्नाव को लखनऊ मुख्यालय तलब किया गया । इसके अतिरिक्त इस विषय में अग्रिम कार्यवाही के लिए सहायक वाणिज्य प्रबंधक और मण्डल की कैटरिंग अनुभाग की टीम को आज उन्नाव स्टेशन पर गहन जांच कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया ।