बरेली: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से सप्ताह भर मिलेगी गर्मी से राहत

मंगलवार शाम को तेज हवा चलने से मौसम में हुआ बदलाव

बरेली: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से सप्ताह भर मिलेगी गर्मी से राहत

बरेली, अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिले में एक सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने का पूर्वानुमान है। बुधवार से ही बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। मंगलवार को ही मौसम में बदलाव देखने को मिला और शाम को तेज हवा चलने से गर्मी से राहत मिली। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डाॅ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बुधवार से लेकर शनिवार तक हल्की बूंदाबांदी और रविवार और सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान औसतन अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20- 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने का पूर्वानुमान है। वहीं 15 मई के बाद मौसम में फिर बदलाव होगा और 12-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिचपुरी की टीस... भाजपा पर चला वोटों का बुलडोजर,