उन्नाव: सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, मुकदमा दर्ज

उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के पारा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार असोहा थाना क्षेत्र के लखनऊ-मौरावां मार्ग पर पड़ने वाले पारा मोड़ …
उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के पारा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार असोहा थाना क्षेत्र के लखनऊ-मौरावां मार्ग पर पड़ने वाले पारा मोड़ के पास रविवार सुबह करीब 3 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों मे सोनू सिंह ( 25) ,रामेंद्र सिंह (28) बेटा सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पाहो थाना खीरो जनपद रायबरेली को रौंद दिया। हादसे मे दोनों बाइक सवार भाईयो दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।असोहा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पहुंचा और तत्काल शवो की शिनाख्त कराई गई।
तथा उनके परिजनों को सूचना भेजी तथा शवो का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेजा गया है, वही मृतक के परिजनों के आने के बाद उनसे तहरीर लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
पढ़ें-बहराइच: ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया