बदायूं: ट्रैक्टर पीछे करते समय पहिया से दबकर मजदूर की मौत, जमकर हंगामा

बदायूं: ट्रैक्टर पीछे करते समय पहिया से दबकर मजदूर की मौत, जमकर हंगामा

इस्लामनगर, अमृत विचार : थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव कंधरपुर के पास ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर पीछे करते समय गारा मशीन के पहिया के नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मजदूर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भट्ठे पर ईंटें बनाने का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थान उघैती क्षेत्र के करनपुर निवासी राकेश (50) पुत्र फूल सिंह के पास जमीन नहीं थे। वह लगभग एक साल से इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कंदरपुर के पास ईंट भट्टे पर अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी कर रहे थे। शनिवार सुबह करीब 9 बजे राकेश अपने बेटे, पत्नी और बेटियों के साथ ईंट बनाने के लिए पथेर में काम कर रहे थे। ट्रैक्टर चालक गारा मशीन लेकर गारा उतारने ईंट के फड़ पर आया। उसने तेज गति से गारा मशीन लगा ट्रैक्टर बैक करने लगा। 

राकेश के परिजनों ने रोकने के लिए आवाज लगाई लेकिन वह ट्रैक्टर चलाता रहा। जिससे पीछे खड़े राकेश चपेट में आ गए। गारा गारा मशीन और ट्रैक्टर के पहिया राकेश के सिर के ऊपर से गुजर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मशीन में गारा भरा हुआ था। परिजनों में चीत्कार मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर गांव से लोग आ गए। मृतक के बच्चों ने बताया कि वह बहुत दूर से आवाज लगा रहे थे कि पापा पीछे खड़े हैं लेकिन चालक तेज गति से ट्रैक्टर पीछे ले गया। ईंट भट्ठे पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

मृतक के परिवार और भट्टा मालिक में काफी देर तक समझौते की बात चलती रही। सूचना मिलने पर पुलिस आई। ट्रैक्टर और गारा मशीन पकड़ ली। राकेश के सात बच्चे दो लड़के और पांच लड़कियां हैं। वह अपनी दो बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मई माह में करने वाले थे। दोनों बेटियों का रिश्ता तीन माह पहले तय कर दिया था। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: भाजपा जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश