Kanpur Dehat: निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, मुआवजे के आश्वासन पर बनी दोनों पक्षों में सहमति

Kanpur Dehat: निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, मुआवजे के आश्वासन पर बनी दोनों पक्षों में सहमति

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा कस्बा में संचालित एक निजी अस्पताल में इलाज में युवक की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अकबरपुर-रूरा मार्ग जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। देर शाम तक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी समझाने का प्रयास करते रहे। बाद में मुआवजे को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बन गई। जिसके बाद लोग शांत हुए और जाम खुल सका।
रूरा कस्बा के आंबेडकर नगर निवासी मुकेश शर्मा उर्फ भोलू (32) को बीते शुक्रवार की दोपहर पेट दर्द के चलते बिजली घर के सामने संचालित साईंनाथम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

वहां उसका उपचार चल रहा था मृतक के भाई विक्की शर्मा ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर आने की बात कहकर इलाज करते रहे। जब शनिवार को हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उसको रेफर कर दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक रूरा नहर पर मिठाई की दुकान किए था। मौत पर पत्नी क्षमा, मां मालती, भाई विक्की शर्मा, करन शर्मा आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा काटते हुए रूरा-अकबरपुर मार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया। 

जानकारी पर एसडीएम सदर अवनीश कुमार, सीओ प्रिया सिंह, रूरा थाना के इंस्पेक्टर क्राइम शिवप्रकाश शर्मा, कस्बा प्रभारी राकेश सिंह फोर्स के मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अस्पताल को सीज व लापरवाहों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। जानकारी पर एएसपी राजेश पांडेय मौके पर पहुंचे और बेवजह तूल दे रहे लोगों को खदेड़ दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। बाद में मुआवजे के आश्वासन पर आक्रोशित परिजन शांत हुए और जाम खुल सका। जिसके आद आवागमन बहाल हो सका। वहीं इस बावत सीएमओ डॉ. एके सिंह ने कहा कि परिजन अगर तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अपर सीएमओ ने मृतक के परिजनों को दिया आश्वासन

रूरा कस्बा के निजी अस्पताल में युवक की मौत की जानकारी पर अपर सीएमओ डॉ. एसएल वर्मा ने पहुंच कर परिजनों से बात की। उन्होंने मृतक की अल्ट्रासाउंड व ब्लड रिपोर्ट को लेकर जांच करने की बात कही। एसीएमओ ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हंगामे पर कई थानों का पहुंचा फोर्स

निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद सड़क पर जाम लगाकर हंगामे की जानकारी पर रूरा समेत अकबरपुर, डेरापुर, शिवली, मंगलपुर आदि थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। वहीं तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार ने भी मृतक के परिजनों से लगातार बातचीत कर कार्रवाई की आश्वासन दिया। 

चार घंटे जाम में फंसकर जूझे वाहन सवार

निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अकबरपुर-रूरा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। महज दो घंटे में ही करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन फंस गए। हालाकि प्रशासनिक व पुलिस कर्मी बार-बार लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन मामला नहीं बन सका। करीब चार घंटे बाद जाम खुल सका। तब तक करीब पांच किमी से अधिक का जाम लग गया और लोग परेशान रहे। बाद में जाम खुलने पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- Kannauj: कल से कासगंज-लखनऊ ट्रेन का संचालन होगा बहाल, इस वजह से की गयी थी रद्द... समय में हुआ बदलाव