अयोध्या: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेसिक के बच्चों ने झटका एक स्वर्ण व दो रजत, हुआ सम्मान

अयोध्या, अमृत विचार: कानपुर में आयोजित परिषदीय 35वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते।
शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर प्राथमिक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में पीएम श्री खंडासा, अमानीगंज की टीम विजेता बनी, जिसका निर्देशन दुर्गेश कुमार और सुरेश पटेल ने किया। प्रतिभागी बच्चों में शाहजहां, करिश्मा, अदा, काजल, प्रियंका, ऋद्धि, नैना, अनुज्ञा, मानसी, परी, शिवानी, प्रिंसी आदि रहे।
प्राथमिक बालिका खो-खो प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय माझगांव, अमानीगंज की टीम उपविजेता रही, जिसमें श्रृष्टि, पूजा, प्रकाशिनी, अविष्का, मानवी, वैष्णवी, साक्षी, अंतिमा, प्रतिभा, आयुषी, एंजल, कोमल आदि खिलाड़ी प्रमुख हैं एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बवां, अमानीगंज की टीम उपविजेता रही, जिसका निर्देशन ऋचा उपाध्याय ने किया। जिसमें अनुभव, अर्जुन, रामसागर, फूलचंद, मंजीत, गुलशन, अक्षय, ऐश आदि छात्र प्रमुख हैं। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सर्वजीत सिंह का नेतृत्व रहा, जिसमें जिला व्यायाम शिक्षक विश्वनाथ सिंह, अनुपम सिंह, विजय प्रताप सिंह, पंकज द्विवेदी, शिप्रा श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे।
ये भी पढ़ें- मनसुख मंडाविया ने रामलला के किए दर्शन, बोले- अयोध्या भारत के आस्था का केंद्र