Etawah: डंपर चालक की गोली मारकर हत्या, गाड़ी में पड़ा मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने कहा ये...

Etawah: डंपर चालक की गोली मारकर हत्या, गाड़ी में पड़ा मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने कहा ये...

इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  इटावा से आगरा जाने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सराय भूपत के सामने शनिवार की दोपहर सड़क किनारे खड़े एक गिट्टी भरे डंपर में ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या क्यों और किसने की इसका पुलिस पता लगाने में जुट गई है। मृतक की शिनाख्त बृजेश उर्फ मुन्ना पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी सलेम पुर थाना कुर्रा मैनपुरी के रूप में की गई है। 
   
बताते हैं कि शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे आस पास गांव के पढ़ने वाले स्कूली छात्र वापसी में जब बस से उतरे तो उन्होंने वहां खड़े डंपर से खून टपकते देखा। यह बात बच्चों ने अपने परिजनों को बताई, कुछ ही समय में आसपास के लोग वहां पहुंच गए और इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा उसमें एक युवक का शव पड़ा था। उसके सिर व गर्दन में गोलियों के निशान थे।  

उन्होंने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। बताते हैं कि सराय भूपत गांव के कुछ लोग उक्त ट्रक डंपर की एनआरएल कंपनी आगरा में ट्रक में ड्राइवर थे। उन्होंने ही कंपनी के मालिक को सूचना दी। मालिक द्वारा मृतक ड्राइवर मुन्ना उर्फ ब्रजेश यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र शिशुपाल सिंह यादव निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कुर्रा तहसील करहल जिला मैनपुरी के परिजनों को दी। सूचना पर मृतक ड्राइवर के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक ड्राइवर गिट्टी का ट्रक विलौआ जिला ग्वालियर से भरकर ला रहा था। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक में चार लोग और बैठे थे। बाद में ग्रामीणों को देखकर वह भाग गए। यह जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है।

मृतक के पिता शिशुपाल सिंह ने बताया कुछ लोगों से मेरे परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है जिसके चलते यह हत्या की गई है। अभी जल्दबाजी में कुछ नहीं कह सकते हैं मगर आगे पुलिस को जानकारी के साथ तहरीर देंगे। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया चालक की गोली मार कर हत्या की गई है।  फोरेंसिस टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए गए है। हत्या के पीछे कारण पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए सीबो जसवंतनगर प्रभारी निरीक्षक व एसओजी सहित तीन टीमों को लगाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- महोबा में ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर: किसान की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री