लखीमपुर के युवक की उत्तराखंड में मौत, मारपीट के दौरान हुआ था चोटिल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक मजदूरी करने उत्तराखण्ड गया था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भाई उसका शव लेकर घर आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के नामदारपुरवा गांव निवासी रबी (25) पुत्र बंशी लाल अपने भाई रामकिशोर के साथ रूड़की उत्तराखण्ड में मजदूरी करने 15 दिन पहले गया था। भाई रामकिशोर के मुताबिक बुधवार को काम से लौटने के बाद उसका वही के एक व्यक्ति से विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिससे वह चोटिल हो गया जिसे रूड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डाक्टर ने गंभीर हालत देख उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया। तो वह उसे लेकर एम्बुलेंस से लखीमपुर आ रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया भाई की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल