बहराइच : गर्भवती समेत चार महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा कोहराम

बहराइच, अमृत विचार: जिले के रानीपुर, खैरीघाट, दरगाह और नानपारा क्षेत्र में महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम चिचड़ी निवासी मधुवा (40) पत्नी अरुण की शनिवार सुबह घर में लाश मिली। परिवार के लोगों के मुताबिक महिला ने विषाक्त खाकर जान दी है। पिता टुन्नु ने बताया कि पति से विवाद के बाद महिला ने विषाक्त खा लिया है। रानीपुर थाना क्षेत्र के रत्तापुर गांव निवासी मुंशरीफ की बेटी नगीना (22) का विवाह बिलगांव निवासी साजिद के साथ हुआ था। एक साल पूर्व विवाह के बाद से ही दहेज उत्पीड़न का आरोप है। महिला की गला दबाकर हत्या का आरोप पिता ने लगाया है।
कोतवाली नानपारा के ग्राम चांदपुरवा गांव निवासी ममता (25) पत्नी कमलेश ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़खड़िया से आए पिता व्यासमुनि ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उधर खैरीघाट थाना क्षेत्र के पिपरी माफी गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
रिसिया निवासी पिता दुलारे ने बताया कि उसने अपनी बेटी ममता की शादी तीन वर्ष पूर्व दिनेश उर्फ बैठुल पुत्र झगरू निवासी पिपरी से की थी, जिससे एक बच्चा भी है। एक वर्ष पूर्व मेरी बेटी को बिंदेश्वरी पुत्र जगमोहन निवासी पिपरी बहला-फुसलाकर दिल्ली भगा ले गया, तभी से मेरी बेटी उसी के साथ रहती थी, लेकिन बिंदेश्वरी के घरवाले इससे नाराज रहते थे। शुक्रवार की रात हमें सूचना मिली कि मेरी बेटी की मौत हो गई है। जब हम लोग पहुंचे तो मेरी बेटी का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला नौ माह की थी गर्भवती
खैरीघाट थाना क्षेत्र के पिपरी माफी गांव निवासी ममता नौ माह की गर्भवती थी। थानाध्यक्ष जयदीप दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बहराइच: दीवार गिरने से भाई-बहन दबे, एक की मौत...टैंक में खेलते समय हुई घटना