उन्नाव: पहले दिन 1793 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा

उन्नाव: पहले दिन 1793 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा

उन्नाव। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को प्रारम्भ हुई। दो पॉलियों में हुई परीक्षा के प्रथम दिन प्राइवेट व रेगुलर को मिलाकर 1793 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।कोई भी छात्र नकल करते पकड़ा नही गया। सभी केन्द्रों के लिए तैनात किए गए मजिस्ट्रेट समय-समय …

उन्नाव। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को प्रारम्भ हुई। दो पॉलियों में हुई परीक्षा के प्रथम दिन प्राइवेट व रेगुलर को मिलाकर 1793 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।कोई भी छात्र नकल करते पकड़ा नही गया। सभी केन्द्रों के लिए तैनात किए गए मजिस्ट्रेट समय-समय पर केन्द्रों पर जाकर परीक्षा की गतिविधियों पर नजर बनाए रहे।

पहले दिन सम्पन्न बोर्ड परीक्षा की प्रथम पॉली में सुबह 8 से 11ः15 बजे तक हाईस्कूल में हिंदी, व इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान तथा द्वितीय पॉली दोपहर 2 से 5ः15 तक में इंटर की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी का प्रश्नपत्र था। सुबह पॉली में हाईस्कूल में परीक्षा देने के लिए पंजीकृत 35481 में 34043 उपस्थिति और 1438 की अनपुस्थित रही तथा इंटर में 178 पंजीकृत में 175 हाजिर और तीन की गैरहाजिरी रही। इंटर दोपहर पॉली में पंजीकृत 28545 में 28193 उपस्थिति तथा 352 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनो पालियों में 1793 परीक्षार्थी में शामिल नही हो सके।

यह भी पढ़ें: सीतापुर: शहर के लालबाग स्थित पेट्रोल पंप पर अचानक लगी आग, मचा हड़कंप