बदमाशों के हौसले बुलंद, SBI की ATM मशीन को उखाड़कर हुए फरार

बदमाशों के हौसले बुलंद, SBI की ATM मशीन को उखाड़कर हुए फरार

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एटीएम मशीन और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन में 25 लाख 83 हजार रूपये थे। साथ ही …

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एटीएम मशीन और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन में 25 लाख 83 हजार रूपये थे।

साथ ही कहा कि अज्ञात बदमाशों ने तिजारा फाटक पुलिया के पास स्टेट बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ लिया और उसे लेकर फरार हो गए। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 

शुभेंदू अधिकारी ने बनर्जी के खिलाफ निष्पक्ष तरीके से जीत हासिल नहीं की: मजूमदार