Ind Vs Ban T20 WC: टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का! बांग्लादेश को 5 रन से हराया

Ind Vs Ban T20 WC: टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का! बांग्लादेश को 5 रन से हराया

नई दिल्ली। भारत ने विराट कोहली (64 नाबाद) और केएल राहुल (50) के अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के धैर्यवान प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में बंगलादेश को पांच रन से मात दी। भारत ने ग्रुप-2 में बंगलादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, …

नई दिल्ली। भारत ने विराट कोहली (64 नाबाद) और केएल राहुल (50) के अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के धैर्यवान प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में बंगलादेश को पांच रन से मात दी। भारत ने ग्रुप-2 में बंगलादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया।

बंगलादेश इसके जवाब में 145 रन ही बना सकी। बंगलादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (60) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सात ओवर में 66 रन तक पहुंचा दिया था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया। बारिश के बाद खेल शुरू होते ही लिटन रनआउट हो गये और बंगलादेश के विकेटों की झड़ी लग गई। इसके बावजूद नूरुल हसन (19) और तस्कीन अहमद (12) ने सातवें विकेट के लिये 19 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी करके बंगलादेश को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में भारत के लिये 20 रन बचाने थे। नूरुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका भी जड़ा लेकिन अर्शदीप ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए बंगलादेश को 145 रन पर रोक दिया। भारत ने चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-2 में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि बंगलादेश तीसरे स्थान पर बरकरार है।

भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में बुधवार को यहां बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हराया।

अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश की टीम को लगभग आउट कर दिया। पहले अफिफ हुसैन और फिर शाकिब अल हसन का विकेट लिया, फिर वहां के ओवर से सिर्फ 2 रन दिए। 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 101/4 है और उसे जीत के लिए 4 ओवर में 50 रन चाहिए।

बारिश के बाद अब मैच 16 ओवर्स का हो गया है। बांग्लादेश की टीम को जीत के लिये 151 रन कर दिया गया है। बारिश के बाद रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आये जिनके ओवर में लिटन दास रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटे। 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 84/2 हो गया है।

भारी बारिश की वजह से पिच को ढक दिया गया है और अब इस बात की उम्मीद कम ही है कि मैच दोबारा शुरू हो पाएगा। नियमों के मुताबिक बांग्लादेश की टीम फिलहाल 17 रन से आगे चल रही है। यानी अगर आगे कोई मैच नहीं होता है और डकवर्थ-लुईस का नियम लागू होता है, तो भारत मैच हार जाएगा।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में छह विकेट पर 184 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 64 जबकि लोकेश राहुल ने 50 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने तीन जबकि शाकिब अल हसन ने दो विकेट चटकाए।

विराट कोहली ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया, फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने सामने शानदार छक्का लगाकर स्कोर को 170 तक पहुंचाया

शाकब अल हसन ने सूर्यकुमार यादव को 30 रन पर आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। 14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 116/3 हो गया है।

ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाने के लिए सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2 है।

दोबारा गेंदबाजी करने आए शाकिब अल हसन ने 10 ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल ने 2 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। राहुल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया।

विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं, जिन्होंने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला। अगली गेंद पर राहुल ने आउट होने वाली गेंद से छेड़छाड़ की दिशा में 4 रन बनाए। पांचवीं गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलते हुए उन्होंने ऑफ की दिशा में एक छक्का लगाया। 3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 22/1 हो गया है।

चौथे ओवर के लिए हसन महमूद गेंदबाजी करने आए, जिन्होंने दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को कप्तान शाकिब अल हसन के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पहला झटका दिया।

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी बल्लेबाजी के लिए उतरी है, जबकि बांग्लादेश से तस्कीन अहमद गेंदबाजी करने आए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश: नजिमुल हसन, लिटन दास, शाकिब अल हसन, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसद्दक हुसैन, शरीफुल इस्लाम, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें:- ZIM vs NED T20: नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया, सुपर 12 में मिली पहली जीत