स्वरा भास्कर ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर कहा- आपके अधीन सत्ता का कार्य…

स्वरा भास्कर ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर कहा- आपके अधीन सत्ता का कार्य…

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल माहौल बन गया है। बुधवार को शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवसेना अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद हर तरफ चर्चा काफी चलने लगी है। अब इन सबके बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उन्हें धन्यवाद कहते हुए अहम …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल माहौल बन गया है। बुधवार को शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

शिवसेना अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद हर तरफ चर्चा काफी चलने लगी है। अब इन सबके बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उन्हें धन्यवाद कहते हुए अहम बात कही है।

उद्धव को बोला धन्यवाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद उद्धव ठाकरे। निष्पक्ष, पारदर्शी, संचारी और कोविड के समय में संकट के दौरान आश्वस्त करने वाले राजनेता थे आप। आपके व्यवहार और कार्य ने मेरे जैसे आलोचकों को आपका प्रशंसक बना दिया। आपके अधीन सत्ता का कार्य काफी सराहनीय रहा।

मिले ऐसे जबाव

अब लोगों ने स्वरा की इस पोस्ट को लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे है। एक ट्विटर यूजर ने इस पर लिखा है कि क्या स्वरा आप हमें बताएंगे कि इन्होंने अपने कार्यकाल में कौन सा महान काम किया था। एक ने लिखा कि जाते जाते कमाई करवा गए आप बेस्ट सीएम इसी वजह से हो। इस तरह से लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

पढ़ें-शुरू हुई 12 साल से पेंडिंग प्रोजेक्ट ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी ने पूरा किया अपना शेड्यूल