सुल्तानपुर: मायके जा रही महिला से बोलेरो चालक ने की टप्पेबाजी, पीड़िता ने नहीं दी तहरीर

सुल्तानपुर: मायके जा रही महिला से बोलेरो चालक ने की टप्पेबाजी, पीड़िता ने नहीं दी तहरीर

सुल्तानपुर। लखनऊ से अपने मायके जा रही महिला के साथ रविवार की सुबह बोलेरो चालक ने टप्पेबाजी कर रास्ते में उतार कर चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ कर पुलिस चौकी लेकर आई। लेकिन महिला ने तहरीर देने से इनकार करते हुए अपने भाई के साथ मायके चली गई। अपने परिवार के …

सुल्तानपुर। लखनऊ से अपने मायके जा रही महिला के साथ रविवार की सुबह बोलेरो चालक ने टप्पेबाजी कर रास्ते में उतार कर चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ कर पुलिस चौकी लेकर आई। लेकिन महिला ने तहरीर देने से इनकार करते हुए अपने भाई के साथ मायके चली गई।

अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रही गीता (40) पत्नी अनिल कुमार दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ शनिवार की शाम को लखनऊ से चलकर रात में सुल्तानपुर पहुंची थी। रात होने के चलते रविवार की अलसुबह अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ स्थित मायका जाने के लिए सुल्तानपुर से आटो पकड़ कर कटका बाजार आयी। यहां से बोलोरो पर बैठकर अपने मायके जा रही थी।

महिला का आरोप है कि बोलोरो चालक ने उसकी बैग में रखी पांच हजार की नगदी व सोने की झुमकी पर हाथ साफ करते हुए गोसाईगंज थाना क्षेत्र से गुजरे टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोतीगंज बाजार से पहले शारदा सहायक नहर खंड 16 पर उसे उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने महिला से घटना की जानकारी लेते हुए उसे भटमई पुलिस चौकी ले आई।

इसी बीच महिला ने अपने भाई को फोन कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। भाई के आने के बाद महिला अपने भाई के साथ अपने मायके चली गई। भटमई पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। महिला ने पुलिस को तहरीर देने से इंकार करते हुए अपने भाई के साथ चली गई।

यह भी पढ़ें:-बड़ा हादसा: सुल्तानपुर की मझुई नदी में पांच बच्चियों की डूबकर मौत, मिट्टी निकलने के दौरान हुआ हादसा

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी