Varanasi news : 'बंगले पर बुलाता है जेल अधीक्षक उमेश सिंह'' डिप्टी जेलर मीना फफक कर रो पड़ीं 

Varanasi news : 'बंगले पर बुलाता है जेल अधीक्षक उमेश सिंह'' डिप्टी जेलर मीना फफक कर रो पड़ीं 

जेल अधीक्षक पर आरोप लगाने वाली मीना कनौजिया के ट्रांसफर पर उठे सवाल, कौन हैं जेल अधीक्षक उमेश सिंह और क्या वाकई में वो इतने ताकतवर अधिकारी हैं  

अमृत विचार : ''वाराणसी जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह मुझे अपने बंगले पर बुलाता है। डेढ़ साल से इस राक्षस ने मेरा जीना दुश्वार कर रखा। गंदी भाषा बोलता। छींटाकशी करता। कपड़ों पर तो कभी जातिगत टिप्पणी करता। बोलता है कि रिटायर होकर चुनाव लड़ूंगा और जेल मंत्री बनूंगा। आज जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं-कल उनके साथ वैसा ही सलूक करूंगा।'' जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर सिलसिलेवार तरीके से ये गंभीर आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का प्रयागराज, नैनी जेल में ट्रांसफर हो गया। 

मीना कन्नौजिया के ट्रांसफर पर बहस छिड़ गई और इस पर सवाल भी उठने लगे हैं। दरअसल, मीना कनौजिया ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर आरोपों के क्रम में कहा था कि वह काफी ताकतवर है। उसने कहा कि मुख्यालय तक उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। 

मीना कनौजिया ने शासन-प्रशासन से अपील की थी कि मेरा और उमेश सिंह, दोनों का यहां से ट्रांसफर कर दिया जाए। लेकिन इस बीच मीना कनौजिया का तबादला हो गया है और उमेश सिंह वाराणसी जेल अधीक्षक पद पर ही आसीन हैं। मीना कनौजिया ने उमेश सिंह से अपने परिवार और खुद की जान को खतरा जताया है। मीना कनौजिया ने उमेश सिंह को आपराधिक मनोवृति यानी क्रिमिनल माइंडसेट का बताया और अपने व परिवार की सुरक्षा की चिंता जाहिर की है। 

जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर मीना के आरोप
  • मुझे अपने बंगेल पर बुलाया। इनकार करने पर मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया।
  • उमेश सिंह ऑफिस में अक्सर गंदी भाषा इस्तेमाल करते। 
  • मीना ने उमेश सिंह पर जातीय, भेदभाव के आरोप लगाए हैं।
  • डिप्टी जेलर ने कहा कि वह पहवाने पर भी छींआकशी किया करते।
  • डिप्टी जेलर मीना का आरोप है कि उमेश सिंह खुलेआम धमकियां दिया करते। तानाशाही का माहौल बना रखा था। इससे पहले भी उनके विरुद्ध कई शिकायतें हो चुकी हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 
  • डिप्टी जेलर मीना का आरोप है कि जेल में किसी भी घटना के लिए जेल अधीक्षक उन्हें दोषी ठहरा दिया करते। ऐसा दबाव बनाने और प्रताड़ित करने के लिए करते। एक बार कैदियों ने खाना नहीं खाया तो इसका जिम्मेदार भी मुझे बना दिया। मीना कनौजियां ने उमेश सिंह से अपनी जान का खतरा जताया है

यह भी पढ़े- Lucknow News : ‘पीडीए’ को लेकर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग तेज

ताजा समाचार