Amethi News : सफारी व बाइक की भिड़ंत, चार घायल : दो की हालत नाजुक ट्रामा सेंटर रेफर
.jpg)
Amethi Amrit Vichar : कमरौली थाना क्षेत्र के आर्या पेट्रोल पंप के पास सोमवार करीब 11 बजे को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहाँ लखनऊ की ओर से आ रही सफारी और जगदीशपुर की तरफ से आ रही बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार राकेश मौर्या (40) पुत्र हारीनाथ मौर्या, निवासी मंगौली, थाना जगदीशपुर, रविंद्र मौर्या (20) पुत्र हरीलाल मौर्या, निवासी पूरे कालिका उपध्या, हारीमऊ, थाना जगदीशपुर, तथा संदीप कुमार (22) पुत्र रामशंकर, निवासी गड़रियाडीह, थाना जगदीशपुर घायल हो गए।
वहीं टक्कर के बाद सफारी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तुषार त्रिवेदी (22) पुत्र मुन्ना त्रिवेदी को भी चोटें आईं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राकेश और रविंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal Budget : दूध के समर्थन मूल्य में छह रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, पर्यटन पर जोर