30 लाख नहीं देने पर शादी से किया था इंकार, अब हुआ मुकदमा दर्ज

30 लाख नहीं देने पर शादी से किया था इंकार, अब हुआ मुकदमा दर्ज

 काशीपुर, अमृत विचार: कोतवाली काशीपुर इलाके की आदर्श नगर की रहने वाली शिक्षिका ने जम्मू के विजयपुर स्थित एम्स में स्टेनोग्राफर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और साथ रखने की एवज में तीस लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार युवक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


आदर्श नगर कॉलोनी निवासी एक युवती ने बताया कि उसका पति एम्स विजयपुर जम्मू में स्थित एम्स हॉस्पिटल में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत है और वह एक शिक्षिका भी रह चुकी है। बताया कि 2 जुलाई 2022 में उसकी पहचान सूर्य प्रताप सिंह से हुई और आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 26 अक्टूबर 2023 को धार्मिक स्थल जाकर शादी भी की।


27 अक्टूबर 2023 को जब विवाह रजिस्टर्ड हो गया तो पति सूर्य प्रताप जम्मू साथ ले गया। इसके बाद पति ने अपनी मां सुषमा, बहन मालती, बहनोई विकास के उकसावे में आने के बाद तीस लाख रुपये देने का दबाव बनाया शुरू कर दिया। धमकाने लगा कि पैसा नहीं दिया तो घर से बाहर निकाल दूंगा और धार्मिक स्थल में हुई शादी को वह नहीं मानता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।