बहराइच: पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर निषाद पार्टी में आक्रोश, प्रदर्शन कर एसपी को सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर निषाद पार्टी के लोग नाराज हो गए। सभी ने सोमवार को केस दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निषाद की अगुवाई में सभी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जालौन जिले के ग्राम भिठारा निवासी डॉक्टर आशीष की ओर से सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इससे समाज के लोगों में नाराजगी है। सभी ने डॉक्टर आशीष के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इसके बाद डीएम और एसपी के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। सभी ने डॉक्टर आशीष के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की। इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष अमरनाथ निषाद, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, सुरभि निषाद, बृजेश, ओम प्रकाश, संतराम, पंकज कुमार,राकेश निषाद, अजय, राम जियावन, अरुण कश्यप, शिव राज निषाद, गुड्डू निषाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-एआई शक्तिशाली है, पर मानव कल्पनाशीलता की जगह नहीं ले सकती : प्रधानमंत्री मोदी