पीलीभीत: घर-घर शुद्ध जल के लिए अभी करना होगा इंतजार, बजट बना रोड़ा...टंकी का निर्माण अधूरा

पीलीभीत: घर-घर शुद्ध जल के लिए अभी करना होगा इंतजार, बजट बना रोड़ा...टंकी का निर्माण अधूरा

पीलीभीत, अमृत विचार : ग्रामीण अंचलों में घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए शुरू की गई कवायद बजट के अभाव में रुकी हुई है। जिस तेजी के साथ काम शुरू कराया गया था, वह पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। कई ग्राम पंचायतों में आलम ये है कि अगर अभी काम वापस शुरू करा भी दिया जाए तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा। पूरनपुर तहसील के ग्राम बिलहरी में बनवाई जा रही पानी की टंकी धरातल का आइना दिखाने के लिए काफी है। लंबे समय से यहां पर काम रुका पड़ा है। विकास की आस इंतजार के चलते फीकी पड़ती दिखाई दे रही है।

हर घर जल पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत बिलहरी में 22 अक्टूबर 2022 को काम शुरू कराया गया था। कार्यदायी संस्था विश्वराज एननायरमेंट प्राइवेट लिमिटेड को इसकी जिम्मेदारी दी गई। योजना को बिलहरी पेयजल परियोजना का नाम दिया गया। इसकी लागत 288.07 लाख रुपये है। इससे करीब 3455 की आबादी लाभान्वित होनी है। जिसमें बिलहरी के साथ ही गदयना, हुसैनापुर खुर्द, बालाबेनी, पिपरिया लाला गांव शामिल किए गए हैं। पानी की टंकी के कनेक्शन की संख्या 650 है। वहीं, 21231 मीटर लंबी पाइप लाइन डालना तय किया गया था। 

ये काम करीब तीन साल पहले शुरू कर दिया गया। इसके तहत गांव सड़कों को खोदवाकर पाइप लाइन बिछाई गई। आबादी के पीछे की तरफ एक परिसर में 200 लीटर की 14 मीटर ऊंचाई की पानी की टंकी का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। मगर, बीच में ही काम रुक चुका है। जिम्मेदार बजट का अभाव बता रहे हैं। वहीं, खोदी गई सड़कों का भी अभी पूरी तरह से सुधार नहीं हो सका। जिसकी वजह से लंबा समय बीतने के बाद भी ग्रामीण लाभान्वित नहीं हो सके हैं। वर्तमान में हालात देख अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

484 जल परियोजनाओं को मिली थी मंजूरी
बता दें कि जनपद भर में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2022 में 484 जल परियोजनाओं को मंजूरी मिली थी। करीब 550 करोड़ की लागत की इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाने के साथ पंप हाउस का निर्माण और सोलर पैनल से संबंधित कार्य कराए जाने हैं। कार्य कराने की जिम्मेदारी दो अलग-अलग निर्माण एजेंसियों को दी गई। फरवरी 2022 में फेज दो के अंतर्गत 264 जल परियोजनाओं का काम शुरू कराया गया। जमीनी विवाद तो कहीं सड़कों की खोदाई आदि को लेकर योजना विवादों से घिरी रहीं थी।

हर घर योजना के तहत जिलेभर में काम चल रहा है। कुछ जगह शासन स्तर से धनराशि न मिलने के चलते काम रुका है। बजट मिलते ही इसे शीघ्र पूरा कराया जाएगा- मनीष गंगवार, एक्सईएन जल निगम।

यह भी पढ़ें- लीभीत टाइगर रिजर्व में विदेशी सैलानियों का बढ़ा उत्साह, दो बार बाघ देखा

ताजा समाचार