ऑटो की आड़ में स्मैक की तस्करी का खुलासा, बरेली निवासी दो भाई चलाते थे देहरादून में ऑटो

देहरादून, अमृत विचार। राजधानी देहरादून में ऑटो चलाने की आड़ में स्मैक की तस्करी करते आ रहे दो तस्करों को एसओजी देहरादून ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त मूल रूप से बरेली के निवासी हैं और आपस में सगे भाई हैं। इनके कब्जे से 265 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब …

देहरादून, अमृत विचार। राजधानी देहरादून में ऑटो चलाने की आड़ में स्मैक की तस्करी करते आ रहे दो तस्करों को एसओजी देहरादून ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त मूल रूप से बरेली के निवासी हैं और आपस में सगे भाई हैं। इनके कब्जे से 265 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 26 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।

एसपी क्राइम विशाखा अशोक ने बताया कि थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने बबलू बेग और अफ़सत बेग पुत्र बाबू बेग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों करीब 15 साल से अपने परिवार के साथ देहरादून में रह रहे हैं और ऑटो चलाने का काम करते हैं।

देहरादून में काफी शिक्षण संस्थान होने के कारण यहां बाहरी राज्यों तथा जनपदों से काफी संख्या में छात्र–छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं, जो आसानी से नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर दोनो भाई बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर देहरादून लाते थे तथा ऑटो चलाने की आड़ में स्मैक को देहरादून में अध्ययनरत स्कूल-कॉलेजों के छात्रों तक पहुंचाते हुये उनसे उसके ऊंचे दाम वसूल लेते थे। बरामद स्मैक भी बरेली से लेकर आये थे, जिसे देहरादून में छात्रों को बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस अभी इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।

ताजा समाचार

बाराबंकी: पांच साल बाद अपनों से मिलीं पार्वती, डीएम ने धूमधाम से किया विदा...इस जगह जी रही थीं लावारिस जैसी जिंदगी    
बदायूं : अनियंत्रित लोडर वाहन पेड़ से टकराया, सात घायल...चालक की हालत नाजुक
बदायूं: ट्रैक्टर पीछे करते समय पहिया से दबकर मजदूर की मौत, जमकर हंगामा
Kanpur Dehat: निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, मुआवजे के आश्वासन पर बनी दोनों पक्षों में सहमति
कासगंज: भाजपा जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश
Kannauj: कल से कासगंज-लखनऊ ट्रेन का संचालन होगा बहाल, इस वजह से की गयी थी रद्द... समय में हुआ बदलाव