महोबा में ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर: किसान की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

महोबा में ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर: किसान की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

महोबा, अमृत विचार। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रैपुरा गांव के पास ट्रक और पिकअप की आमने सामने टक्कर हो जाने से एक किसान की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया गया। जहां पर उनकी हालत नाजुक होने पर डाॅक्टरों ने उन्हे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना से मृतक के घर में रोना-पीटना मचा है। 

थाना श्रीनगर के ग्राम पवा निवासी संतोष 34 पुत्र रुद्रपाल शनिवार को पिकअप गाड़ी में जवा लेकर नवीन गल्ला मंडी महोबा बेचने गया था। जवा बेचने के बाद अपने दो साथी ब्रजेंद्र और श्रीपत के साथ पिकअप गाड़ी से वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही पिकअप गाड़ी रैपुरा गांव के नजदीक पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप सड़क किनारे गिर गई। पिकअप के पलटते ही उसमें सवार किसान संतोष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीपत और ब्रजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। 

दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, मौके की नजाकत देखते हुए ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को जिला अस्पातल पहुंचाया, और संतोष का पंचनाता भर कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। घायलों की हालत नाजुक होने पर डाॅक्टरों ने दोनो को मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: क्रीडा के विस्तार को लेकर तैयारी शुरू, आरएफपी तैयार करने को टेंडर आमंत्रित, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री