नैनीताल जिले को तीन साल से बांडधारी डॉक्टर नहीं मिले

नैनीताल जिले को तीन साल से बांडधारी डॉक्टर नहीं मिले

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में बांड के आधार पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों को सीएचसी और पीएचसी में अपनी सेवा देनी होती है। दिक्कत यह है कि नैनीताल जिले को पिछले तीन साल से कोई भी बांडधारी डॉक्टर नहीं मिला है। जिस वजह से डॉक्टरों की कमी हो रही है।


नैनीताल जिले में इस समय 27 बांडधारी डॉक्टर काम रहे हैं। इनकी तैनाती जिले के सीएचसी और पीएचसी सेंटरों में की जाती है। बांडधारी डॉक्टर बांड के आधार पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई करते हैं और तय समय के अनुसार सीएचसी, पीएचसी सेंटरों व अन्य केंद्रों में अपनी सेवाएं देते हैं। ज्यादातर बांडधारी डॉक्टरों की सेवाएं सीएचसी और पीएचसी सेंटरों में ली जाती हैं। नैनीताल जिले को पिछले तीन साल से कोई भी नया बांडधारी डॉक्टर नहीं मिला है। इस समय जो भी बांडधारी डॉक्टर कार्यरत हैं वे सब आज से तीन साल के पहले के हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर डॉक्टर को अनुबंध के आधार पर तीन से पांच साल तक काम करना होता है। साथ ही तीन-तीन साल के रोटेशन के आधार पर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर मिलने थे लेकिन वे भी नैनीताल जिले को नहीं मिले हैं। 

जिले में 114 डॉक्टरों की कमी
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में इस समय स्वीकृत पदों में 114 डॉक्टरों की कमी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल 347 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं। इनमें 206 पदों पर डॉक्टर मौजूद हैं। इनके अलावा 14 डॉक्टर संविदा और 27 डॉक्टर बांड के आधार पर काम रहे हैं। नैनीताल जिले में सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, राजकीय महिला अस्पताल, बीडी पांडे अस्पताल जैसे बड़े सरकारी अस्पताल हैं और साथ ही कई सीएचसी और पीएचसी सेंटर हैं। डॉक्टरों की कमी होने की वजह से मरीजों को निजी सेंटरों में जाना पड़ता है। खासतौर से सुपर स्पेशलिस्ट पदों जैसे न्यूरोसर्जन, यूरोसर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो फिजिशियन आदि में डॉक्टरों की भारी कमी है। सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक को डॉक्टरों की कमी की रिपोर्ट भेजी गई है। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री