Singapore : ‘बार परीक्षा धोखाधड़ी’ मामले में भारतीय मूल के तीन प्रशिक्षु वकील नामजद

Singapore : ‘बार परीक्षा धोखाधड़ी’ मामले में भारतीय मूल के तीन प्रशिक्षु वकील नामजद

सिंगापुर। ‘बार परीक्षा धोखाधड़ी’ में भारतीय मूल के तीन प्रशिक्षु वकीलों की संलिप्तता सामने आई है, जिन्होंने अपनी ‘बार’ (विधि) परीक्षा में नकल करने और कदाचार की बात पिछले साल स्वीकार की थी। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, परीक्षा धोखाधड़ी मामले में अभी तक कुल छह लोगों की संलिप्तता का पता चला है, …

सिंगापुर। ‘बार परीक्षा धोखाधड़ी’ में भारतीय मूल के तीन प्रशिक्षु वकीलों की संलिप्तता सामने आई है, जिन्होंने अपनी ‘बार’ (विधि) परीक्षा में नकल करने और कदाचार की बात पिछले साल स्वीकार की थी। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, परीक्षा धोखाधड़ी मामले में अभी तक कुल छह लोगों की संलिप्तता का पता चला है, जिनमें से तीन भारतीय मूल के प्रशिक्षु वकील हैं।

इन्होंने 2020 में इसकी पार्ट-बी की परीक्षा दी थी, जो उस साल नवंबर और दिसंबर के बीच हुई थी। खबर के अनुसार, भारतीय मूल की प्रशिक्षु वकील मोनिशा देवराज, कुशल अतुल शाह और श्रीराम रविंद्रन के साथ-साथ चीन के मैथ्यू चाउ जून फेंग और लियोनेल वोंग चोंग यूंग को मामले में आरोपी बनाया गया है।

इनके अलावा लिन कुएक यी टिंग ने शुरू में नकल करने की बात से इनकार किया था, लेकिन उसके स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया गया था। न्यायमूर्ति चू हान टेक ने बुधवार को इन नामों को सार्वजनिक करने से रोकने के अपने पूर्व के आदेश को रद्द कर दिया। बुधवार को ही इन छह प्रशिक्षु वकीलों को ‘बार परीक्षा’ में नकल करने के लिए नामजद किया गया।

ये भी पढ़ें:- द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने भूटान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर