सिद्धू बोले- रियायतों से केवल सरकारी खजाना खाली होगा लेकिन गरीबों का वास्तविक भला नहीं होगा

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि रियायतों से सरकारी खजाना खाली होगा और आजीविकाएं समाप्त होंगी, गरीबों का कोई भला नहीं होगा। सिद्धूू ने ट्वीट की श्रंखला में कहा कि जैसे केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने देश के समाज और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नीतियां …

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि रियायतों से सरकारी खजाना खाली होगा और आजीविकाएं समाप्त होंगी, गरीबों का कोई भला नहीं होगा। सिद्धूू ने ट्वीट की श्रंखला में कहा कि जैसे केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने देश के समाज और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नीतियां बनाई थीं, आज पंजाब की अर्थव्यवस्था के भी नीति आधारित ढांचागत बदलाव की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि लोग लोकलुभावन ‘योजनाओं‘ के झांसे में नहीं आने वाले बशर्ते वह नीतियों, स्पष्ट बजटीय आवंटन और अमल में लाने के खाके के साथ हों। सिद्धू ने कहा कि केबल माफिया खत्म करने, स्थानीय ऑपरेटरों को मजबूत करने और फास्टवे का एकाधिकार समाप्त करने और सरकार को कर देने के लिए मजबूर करने ताकि लोगों को सस्ता कनेक्शन दिया जा सके, के उद्देश्य से 2017 में उन्होंने मंत्रिमंडल में पंजाब मनोरंजन कर विधेयक के रूप में पंजाब मॉडल की झलकी प्रस्तुत की थी।

सिद्धूू ने कहा कि नीति आधारित पंजाब मॉडल लाना होगा। अकालियाें के समय बनाए गये केबल माफिया जैसे एकाधिकार खत्म करने होंगे। रियायतों से केवल सरकारी खजाना खाली होगा, आजीविकाएं समाप्त होंगी लेकिन गरीबों का वास्तविक भला नहीं होगा और न ही फास्टवे जैसे मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटर की निरंकुशता समाप्त होने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि हाल में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केबल माफिया समाप्त करने और केबल की दर सौ रुपये प्रति माह करने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़े-

ओडिशा: मुख्यमंत्री के काफिले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फेंके अंडे, दिखाए काले झंडे

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट