शाहजहांपुर: धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों को कराए गए दान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी एस. आनंद के निर्देशन में धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को मंगलवार को स्कूलों संचालकों को दान करा दिया गया। बता दें कि शासन ने विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे लाउडस्पीकरों को शिक्षण संस्थाओं को प्रदान कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी एस. आनंद के निर्देशन में धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को मंगलवार को स्कूलों संचालकों को दान करा दिया गया। बता दें कि शासन ने विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे लाउडस्पीकरों को शिक्षण संस्थाओं को प्रदान कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से वातावरण को शांत व स्वच्छ बनाने के लिये यह निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों ने सभी धर्म के धर्मगुरुओं, धार्मिक स्थल की कमेटियों, संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी की। जिले के थाना रामचन्द्र मिशन, कोतवाली, सिंधौली, जलालाबाद, कटरा, परौर, खुटार एवं खुदागंज पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों से उतरवाये गये लाउडस्पीकरों को थाना क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों, स्कूल प्रशासन को प्रदान कराये गए।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में अचेत हुई छात्रा, एसपी ने गाड़ी रुकवाकर की सहायता