Samrat Prithviraj Trailer: फिल्म का तीसरा ट्रेलर OUT, वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर

मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का तारीख प्रमोशन की रफ्तार तेजी से किया जा रहा है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही प्रमोशन की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। हाल ही में अक्षय और मानुषी छिल्लर को आईपीएल फाइनल में देखा गया था, वहीं अब वह वाराणसी पहुंचे …
मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का तारीख प्रमोशन की रफ्तार तेजी से किया जा रहा है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही प्रमोशन की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। हाल ही में अक्षय और मानुषी छिल्लर को आईपीएल फाइनल में देखा गया था, वहीं अब वह वाराणसी पहुंचे हैं।
बता दें, सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। यशराज स्टूडियोज ने फिल्म का तीसरा ट्रेलर भी सोमवार यानि कल रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर में भी सम्राट पृथ्वीराज बने अक्षय कुमार का साहसी अंदाज देखने को मिल रहा है।
हर हर महादेव ! pic.twitter.com/e8usWsE8r2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 30, 2022
अक्षय कुमार ने आज ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर जानकारी दी कि वो भगवान विश्वनाथ की नगरी में पहुंच गये हैं। इस तस्वीर में उनके साथ मानुषी छिल्लर भी दिखाई दे रही हैं, जो फिल्म में रानी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।
सम्राट पृथ्वीराज की टीम आज आ पहुँची है भगवान विश्वनाथ जी की नगरी, वाराणसी में.#SamratPrithviraj releasing in Hindi, Tamil and Telugu at a theatre near you on 3rd June. @ManushiChhillar pic.twitter.com/GDuHejiBD8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 30, 2022