Samrat Prithviraj Box Office Day 1: बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई अक्षय कुमार की फिल्म, पहले दिन हुई इतनी कमाई

मुंबई/अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है। फैंस और दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीद थी, जिसपर यह कुछ हद तक खरी उतरी है। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं। सत्य और सम्मान …
मुंबई/अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है। फैंस और दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीद थी, जिसपर यह कुछ हद तक खरी उतरी है। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं।
सत्य और सम्मान के लिए महा युद्ध | Dekhiye Samrat Prithviraj Chauhan – #AakhriHinduSamrat abhi! Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate #SamratPrithviraj Chauhan only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/T4xp1vPafw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 30, 2022
सोर्स की मानें तो फिल्म से जितनी उम्मीद थी, इसने उससे कम कमाई की है। सम्राट पृथ्वीराज ने अपने ओपनिंग डे पर 10.50 से 11.50 करोड़ की कमाई की है। जानकारी के लिए बता दें, कि यह अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के ओपनिंग डे कलेक्शन से काफी कम है।
Experience the grand story #SamratPrithviraj ONLY in theatres. Book your tickets NOW – https://t.co/FTHSqVXdOA | https://t.co/KBtCLmKb7k
Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate #SamratPrithviraj Chauhan with #YRF50 only at a big screen near you. pic.twitter.com/Dds3jwfePC— Yash Raj Films (@yrf) June 3, 2022
सम्राट पृथ्वीराज को देखने के लिए मेट्रो सिनेमाघरों में कम दर्शक जा रहे हैं। फिल्म की ऑक्यूपेंसी नॉन डिजिटल सेंटर्स में ज्यादा है। इसकी कमाई भी वहीं अच्छी हो रही है। अक्षय कुमार की फिल्म का वीकेंड कलेक्शन ही अब बताएगा कि यह फिल्म कितना आगे जाएगी।
पढ़ें- Samrat Prithviraj Trailer: फिल्म का तीसरा ट्रेलर OUT, वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर