संभल: कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन, फर्श पर बैठाने व फीस की रसीद नहीं देने के लगाए आरोप

संभल: कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन, फर्श पर बैठाने व फीस की रसीद नहीं देने के लगाए आरोप

संभल, अमृत विचार। नगर के एक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंध समिति पर व्यवस्थाओं के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और प्रबंधक का घेराव करने के बाद धरना देकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में फीस की रसीद भी नहीं दी जाती है। कालेज में मानक से अधिक रजिस्ट्रेशन …

संभल, अमृत विचार। नगर के एक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंध समिति पर व्यवस्थाओं के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और प्रबंधक का घेराव करने के बाद धरना देकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में फीस की रसीद भी नहीं दी जाती है। कालेज में मानक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने और छात्राओं को फर्श पर बैठाने का भी आरोप है।

मंगलवार को मोहल्ला हयातनगर में राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कालेज प्रबंधक साहू दिनेश पाल गुप्ता का घेराव किया और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गईं। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्राओं ने प्रबंध समिति हाय-हाय के नारे भी लगाए। छात्राओं का कहना है कि उनसे पूरी फीस ली जाती है पर उसकी रसीद नहीं दी जाती। उनको कक्षा में फर्श पर बैठाया जाता है। कक्षा में फर्नीचर की कोई व्यवस्था नहीं है। कक्षाओं में मानक से अधिक छात्राओं के बैठाया जा रहा, जिससे रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्रबंधक ने प्रदर्शन से किया इनकार 
इस बारे में जब विद्यालय के प्रबंधक साहू दिनेश पाल गुप्ता से जानकारी की गई तो उन्होंने किसी भी तरह के प्रदर्शन होने की बात से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जबकि विद्यालय की प्रधानाचार्य क्षमा शर्मा ने कहा कि इस बार विद्यालय में दाखिले रिकॉर्ड से ज्यादा हो गए हैं। उसके हिसाब से छात्राओं को विद्यालय में बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। कई बार प्रबंधक को अवगत करा चुके हैं, लेकिन वह छात्राओं की समस्या की ओर ध्यान नहीं देते, जबकि कॉलेज में रोज निरीक्षण के लिए आते हैं। प्रधानाचार्य ने छात्राओं को किसी तरह शांत किया और फर्नीचर की व्यवस्था कराने का आश्वासन देकर उनको कक्षा में जाने के लिए कहा। जिस पर छात्राओं ने धरना समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मंदिर परिसर में बाबा गोरखनाथ की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामीणों में रोष

ताजा समाचार