हाथ से फिसल रहे 'राजदार', संख्या हर साल औसतन एक हजार

हाथ से फिसल रहे 'राजदार', संख्या हर साल औसतन एक हजार

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी
अमृत विचार : मोबाइल इंसान का सबसे बड़ा राजदार बन चुका है। घर से निकलते वक्त अगर मोबाइल भूले तो आधे रास्ते से लौटकर वापस घर जाते हैं। ऐसे में मोबाइल गुम हो जाए तो लोगों को मोबाइल से ज्यादा उसमें मौजूद डेटा की फिक्र होती है। बावजूद इसके अकसर लोग लापरवाह हो जाते हैं। कुमाऊं में हर साल एक हजार से ज्यादा मोबाइल खोने की शिकायत की जाती है। 


  साइबर पुलिस के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल तक 1500 मोबाइल फोन खोने की लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी। जांच पड़ताल और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने दिसंबर तक इनमें से 650 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिए थे। लेकिन अब भी 900 से अधिक मोबाइल फोन गायब हैं, जिनकी ट्रेसिंग की जा रही है। अधिकांश मोबाइल फोन की लोकेशन नैनीताल जिले में आखिरी बार मिली क्योंकि इसके बाद फोन नहीं खुले। अब साइबर पुलिस सर्विलांस और तकनीकी उपकरणों की मदद लेकर छानबीन में जुट गई हैं। पिछली बार बरामद किए मोबाइल पुलिस को बिहार, जम्मू, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से मिले थे। अब पुलिस मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर से इनकी लोकेशन खोज रही है। सीओ साइबर सुमित पांडे ने बताया कि खोये मोबाइल फोन की तलाश पुलिस लगातार करती है। लोकेशन तमाम उपकरणों से ट्रेस की जाती है। 

इन उपकरणों की मदद मोबाइल खोजने में ली जाती है:
1. जीपीएस ट्रैकिंग: यदि मोबाइल फोन में जीपीएस सुविधा है, तो पुलिस फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकती है।
2. सेल आईडी ट्रैकिंग: पुलिस मोबाइल फोन के सेल आईडी का उपयोग करके फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकती है।
3. सेल्युलर नेटवर्क विश्लेषण: पुलिस मोबाइल फोन के सेल्युलर नेटवर्क का विश्लेषण करके फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकती है।
4. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) विश्लेषण: पुलिस मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण कर फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकती है। 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव