आज रात 12 बजे से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

नई दिल्ली। आज है 30 जून, यानी जून के महीने का आज आखिरी दिन है और आज रात 12 बजे के बाद से कई सरकारी नियमों बदलाव होने वाला है। आज आधार-पैन लिंक करने और डीमैट अकाउंट की केवाईसी न करने पर परेशान होना पड़ सकता है। आइए जानते हैं आज रात 12 बजे से …
नई दिल्ली। आज है 30 जून, यानी जून के महीने का आज आखिरी दिन है और आज रात 12 बजे के बाद से कई सरकारी नियमों बदलाव होने वाला है। आज आधार-पैन लिंक करने और डीमैट अकाउंट की केवाईसी न करने पर परेशान होना पड़ सकता है। आइए जानते हैं आज रात 12 बजे से पहले आपको कौन-कौन से काम निपटाने हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इन्हें तेजी में कैसे करना है? क्योंकि अब समय बस कुछ ही घंटे बचे हैं, इसलिए इन कामों को आज रात 12 बजे तक हर हाल में निपटा लें।
आधार को पैन से लिंक करा लें
आपने अगर अपने आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है तो आज मध्यरात्रि से पहले इस काम को जरूर निपटा लें नहीं तो आपको दोगुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। 30 जून 2022 यानी आज रात 12 बजे तक आप इस काम को निपटा लेते हैं तो आपका काम 500 रुपये जुर्माना के साथ ही हो जाएगा, पर अगर आप इस काम को आज टाल देते हैं तो उसके लिए आपको 1000 रुपए जुर्माना चुकाना पड़ेगा। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च 2022 को जारी नोटिफिकेशन में इस बात को साफ कर दिया था।
अपने डीमैट खाते का केवाईसी करा लें
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले 30 जून तक ही अपना केवाईसी करवा पायेंगे। पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी फिर इसे बढ़ा कर 30 जून कर दिया गया था। पर आज इस काम को पूरा करने की आखिरी तारीख है। वर्तमान में जो डीमैट खाते खुल रहे हैं उनमें छह तरह की जानकारी देनी जरूरी होती है उनमें नाम, पता, पैन, वैध मोबाइल नंबर, कमाई, सही ईमेल आईडी आदि शामिल हैं। डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की केवाईसी के लिए ग्राहकों का आधार उनके पैन से लिंक होना जरूरी है। अगर कोई खाता धारक अपने डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट का केवाईसी नहीं करता है तो उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा। ऐसा होने से पहले से उसके खाते में जो शेयर हैं वे बने रहेंगे पर वे आगे कोई खरीद फरोख्त नहीं कर सकेंगे। डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंड की केवाईसी के लिए आपको सेबी से रजिस्टर्ड अपने ब्रोकर से संपर्क करना होगा। पर, उसके पहले आप अपने पैन को आधार से जरूर लिंक कर लें।
राशन कार्ड को आधार से लिंक कराएं
अगर आप राशन कार्ड के जरिए सरकारी योजनाओं के तहत कम दामों पर राशन लेते हैं तो जल्द ही अपना राशन कार्ड आधार से लिंक करा लें। राशन कार्ड के जरिए सही लोगों को योजना का लाभ मिले इसलिए सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी हो गया है। राशन कार्ड को आधार से लिंक करके सरकार ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना को सही ढंग से लागू करना चाहती है।
ये भी पढ़ें : आप भी देखें, जब आनंद महिंद्रा से पूछी उनकी योग्यता, तो मिला ये जबरदस्त जवाब