Kanpur: तेज रफ्तार ईको कार डंपर में घुसी, चालक की मौत, एक घायल, रास्ते में झपकी आने से हुआ हादसा

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर झपकी आ जाने के कारण तेज रफ्तार ईको कार आगे चल रहे डंपर में घुस गई। जिससे चालक और एक और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हैलट अस्पताल में पहुंचाया। जहां चालक की मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे का इलाज किया गया। पुलिस ने परिजनों को हादसे में मौत की जानकारी दी, तो चीखपुकार मच गई।
हरियाणा के भिवाणी के तुषार निवासी 29 वर्षीय गोपाल ईको स्पोर्ट्स कार लेकर अपने साथी 30 वर्षीय यहीं के निवासी सुखवीर को लेकर हरियाणा से कानपुर की ओर आ रहे थे। घायल सुखवीर ने बताया कि रविवार देर रात करीब एक बजे के आसपास अभी वह लोग चकरपुर मंडी के पास पहुंचे ही थे, कि चालक को झपकी आ जाने के कारण वह आगे चल रहे डंपर में घुस गया। जिसे वह लोग कार में फंस गए थे। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचवाया। जहां गोपाल मृत घोषित कर दिया गया, वहीं सुखवीर का इलाज किया गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी।