Jalaun में डीसीएम चालक की जलकर मौत: टायर फटने से ट्रक में घुसी डीसीएम में लगी आग, क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
जालौन, अमृत विचार। एट थाना क्षेत्र में देर रात हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम का ग्राम गिरथान के पास अचानक टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई और उसमें आग लग गई। हादसे में डीसीएम की केबिन में फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
झांसी से कानपुर की ओर जा रही डीसीएम का देर रात एट थाना क्षेत्र के ग्राम गिरथान के पास अचानक टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई और चालक अंकित चौरसिया पुत्र रवि चौरसिया निवासी भट्टा गांव थाना सदर बाजार झांसी केविन में फंसकर घायल हो गया। हादसे के बाद डीसीएम में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और आग की चपेट में आने से केबिन में फंसे होने से चालक की जलकर मौके पर मौत हो गई।
जबकि क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वही हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जब तक दोनों वाहन जल गए। पुलिस ने डीसीएम में फंसे चालक के शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया और हाइवे की एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वही हादसे के बाद कानपुर झांसी हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने टोल कर्मचारियों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
