कासगंज : फंदे पर लटका मिला महिला का शव, छह माह पूर्व हुई थी शादी

कासगंज : फंदे पर लटका मिला महिला का शव, छह माह पूर्व हुई थी शादी

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली क्षेत्र के गांव मझोला में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

रविवार की देर रात्रि शिखा (21) पत्नी पंकज निवासी मझौला थाना पटियाली  का शव साड़ी से बने फंदे पर लटका हुआ परिजनों ने देखा तो उनमें चीख पुकार मच गई। जानकारी होने पर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को उतरावाया और पंचनामा की कार्रवाई की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और टीम ने साक्ष्य एकत्रित हुए हैं। उसकी मौत की जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। चाचा राजवीर ने बताया कि शिखा की शादी छह माह पूर्व पंकज के साथ हुई थी। उन्हें अनहोनी की आशंका सता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पटियाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया मायके पक्ष से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज में बच्चे से कुकर्म, हैवानियत का बनाया वीडियो, दो लोगों पर FIR