ईडी की छापेमारी में संजय राउत के घर से मिले साढ़े 11 लाख रुपये

ईडी की छापेमारी में संजय राउत के घर से मिले साढ़े 11 लाख रुपये

महाराष्ट्र। ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई घर पर सुबह सात बजे ही छापेमारी शुरू कर दी। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने संजय राउत को ED ऑफिस चलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था। राउत पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, …

महाराष्ट्र। ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई घर पर सुबह सात बजे ही छापेमारी शुरू कर दी। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने संजय राउत को ED ऑफिस चलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था। राउत पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के घर से ईडी ने साढ़े लाख रुपये भी जब्त किये हैं। ईडी ने संजय राउत को आज शाम करीब चार बजे हिरासत में लिया है। यह छापेमारी पात्रा चॉल घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है।

यह भी पढ़ें – केंद्रीय जांच एजेंसिया आज केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है : गहलोत