रुद्रपुर: पूर्ति विभाग ने छापेमारी कर पकड़े 14 घरेलू गैस सिलेंडर

रुद्रपुर: पूर्ति विभाग ने छापेमारी कर पकड़े 14 घरेलू गैस सिलेंडर

रुद्रपुर, अमृत विचार। घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग कर ढाबों में प्रयोग करने की मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर कई घरेलू गैस सिलेंडर को बरामद किए और नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा। जिससे ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया।

शनिवार को रुद्रपुर सर्किल पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी की मौजूदगी में विभागीय टीम ने शहर के कई स्थानों पर स्थित ढाबा व होटलों पर छापामार कार्रवाई। कार्रवाई के दौरान पाया कि ढाबा व होटल संचालक धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग व्यावसायिक में कर रहे हैं। जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

जिस पर टीम ने होटल व ढाबों से चार इंडेन, चार भारत गैस एजेंसी और छह एचपी कंपनी के सिलेडर बरामद कर जब्त कर लिया। टीम ने बरामद सिलेंडर को संबंधित गैस एजेंसी के सुपुर्द कर जांच रिपोर्ट तैयार की। साथ ही आरोपियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।