राजस्थान: छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा- प्रदेश में हो रही दूषित पेयजल की सप्लाई

बारां। राजस्थान में छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि प्रदेश में डेम, तालाब, पोखर, नहर एवं अन्य स्त्रोतों से इन दिनों दूषित पेयजल पानी की सप्लाई हो रही है जो चिंताजनक है। पूर्व मंत्री सिंघवी ने आज एक बयान में कहा कि दूषित जल के उपयोग में लेने से लोगों में अनेक प्रकार …
बारां। राजस्थान में छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि प्रदेश में डेम, तालाब, पोखर, नहर एवं अन्य स्त्रोतों से इन दिनों दूषित पेयजल पानी की सप्लाई हो रही है जो चिंताजनक है। पूर्व मंत्री सिंघवी ने आज एक बयान में कहा कि दूषित जल के उपयोग में लेने से लोगों में अनेक प्रकार की जलजनित बीमारियों और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
प्रदेश में वर्तमान में मानसून सक्रिय है ऐसे में जलदाय विभाग को जल की सप्लाई को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते प्रदेश में अनके स्थानों पर गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल की शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जलदाय विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। ऐसी स्थिति में प्रदेशवासी पेयजल व्यवस्था के लिए अन्य निजी स्त्रोतों से फिल्टर पानी के केम्पर की व्यवस्था करने को मजबूर हो रहे है, जिससे लोगों की जेब पर अनावश्यक आर्थिक भार पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- हादसे के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से चर्चा हुई, शवों को भिजवाएंगे ससम्मान : शिवराज