रायबरेली: युवक ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से बची जान, जानें क्या है पूरा मामला

रायबरेली: युवक ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से बची जान, जानें क्या है पूरा मामला

रायबरेली। जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर मंगलवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने गोताखोरों की मदद से उसे नदी से निकाला। और उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। युवक के …

रायबरेली। जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर मंगलवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने गोताखोरों की मदद से उसे नदी से निकाला। और उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। युवक के पेट पर एक लड़की का नाम लिखा हुआ है। इसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हुए, लेकिन बाद में युवक ने जो कहानी बताई वह आशंकाओं से जुदा है। युवक ने बताया की उसके पेट पर जिस लड़की का नाम लिखा है, वह उसकी पत्नी के पूर्व पति की बेटी है। जिसे वह अपनी बेटी मानता है।

युवक मूल रूप से सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव तिवारीपुर निवासी अनीश यादव है। युवक के अनुसार अनुसार उसने जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव हेवतहा नेवढ़िया निवासी विधवा महिला गोमती के साथ डेढ़ साल पहले की थी। वह अपनी पत्नी को लेकर मुंशीगंज में किराए के मकान पर रह रहा है। युवक का आरोप है कि उसके सास-ससुर की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन उनके नौकरों द्वारा उसके ससुराल की पैतृक संपत्ति पर कब्जा किया जा रहा है। उसकी पुत्री जगतपुर अपने ननिहाल में रहती है।

उसकी बेटी को भी आए दिन परेशान उन लोगों द्वारा किया जा रहा है। उन लोगों ने संपत्ति के लालच में उसकी पत्नी पर भी पूर्व में हमला किया था। जिसमें उसकी पत्नी का पैर टूट गया था। मंगलवार को युवक रायबरेली गया था। उसका कहना है की उसे धमकी दी गई की यदि वह अपनी पत्नी को छोड़ कर नहीं गया तो उसकी बेटी व पत्नी की हत्या कर दी जाएगी युवक के अनुसार इससे आहत होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। सच्चाई क्या है? यह जांच उपरांत पता चलेगा। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि युवक स्वस्थ है । उसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने पड़रियातुला तो विधायक सौरभ ने बेहजम सीएससी पर किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ