रायबरेली: भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने देखी हकीकत

रायबरेली: भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने देखी हकीकत

रायबरेली। विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवनपुर में कराए गए विकास कार्यों में की गई धांधली की शिकायत की जांच करने कृषि निदेशक व अधिशासी अभियंता नलकूप खंड अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों व शिकायतकर्ता दिलीप कुमार गुप्ता के सामने दूला पुर के परिषदीय विद्यालय में बारीकी से अभिलेखों का …

रायबरेली। विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवनपुर में कराए गए विकास कार्यों में की गई धांधली की शिकायत की जांच करने कृषि निदेशक व अधिशासी अभियंता नलकूप खंड अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत पहुंचे।

अधिकारियों ने ग्रामीणों व शिकायतकर्ता दिलीप कुमार गुप्ता के सामने दूला पुर के परिषदीय विद्यालय में बारीकी से अभिलेखों का निरीक्षण किया और शिकायत से संबंधित बिंदुओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जांच के दौरान सामुदायिक शौचालय सेवनपुर में काफी गड़बड़ी मिली।

ग्राम पंचायत सेवनपुर निवासी दिलीप कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में ग्राम प्रधान रीमा देवी व ग्राम विकास अधिकारी सैफाली जायसवाल द्वारा भारी अनियमितता करने का आरोप लगाया था।

जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को कृषि निदेशक एच एन सिंह व अधिशासी अभियंता नलकूप खंड ए के आजाद के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर शिकायत की जांच की। कंपोजिट विद्यालय दूलापुर में बैठकर पहले अधिकारियों ने अभिलेखों का निरीक्षण किया।

इसके बाद जांच अधिकारियों ने शिकायतों से संबंधित स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय सेवनपुर में ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि पानी की सुविधा न होने के कारण लंबे समय से शौचालय का प्रयोग नहीं हो रहा है। सामुदायिक शौचालय का समरसेबल पंप कई महीनों से खराब चल रहा है। जिससे शौचालय की सफाई व उपयोग नहीं हो पा रहा है।

यदि विशेष परिस्थिति में कोई शौचालय का उपयोग करना चाहता है तो वह स्वयं पानी की व्यवस्था करता है। जांच अधिकारियों ने शिकायत से संबंधित प्रत्येक बिंदु का स्थलीय निरीक्षण किया। कृषि निदेशक एच एन सिंह ने बताया कि शिकायतों के आधार पर अभिलेखों व स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी । जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशा के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: राशन डीलर बनेंगे पूर्ति विभाग के मुखबिर