रायबरेलीः घर-घर जाकर एएनएम लगाएंगी कोविड का टीका

रायबरेलीः घर-घर जाकर एएनएम लगाएंगी कोविड का टीका

रायबरेली। कई राज्यों में कोविड महामारी ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षक शत प्रतिशत टीकाकरण कराने कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते सभी सीएचसी को टीकाकरण के लिए अलर्ट कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षकों ने सभी एएनएम को सख्त निर्देश देते …

रायबरेली। कई राज्यों में कोविड महामारी ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षक शत प्रतिशत टीकाकरण कराने कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते सभी सीएचसी को टीकाकरण के लिए अलर्ट कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षकों ने सभी एएनएम को सख्त निर्देश देते हुए घर घर जाकर कोविड के टीके लगाने के आदेश दिए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चारों तरफ हाहाकार मच गया था। जिसको देखते हुए शासन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। कई प्रदेशों में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत भी हो चुकी है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को दिसंबर माह तक शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। ऊंचाहार सीएससी अधीक्षक डा मनोज कुमार शुक्ल ने सभी एएनएम व आशा बहूवों को घर-घर जाकर कोरोनारोधी वैक्सीन के टीके लगाने के आदेश दिए हैं।

अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सोमवार को कोविड टीकाकरण के लिए 19 टीमें लगाई गई है। जो सीएचसी समेत गांवों में बूथों के अलावा घर घर जाकर टीकाकरण का कार्य कर रही हैं। क्षेत्र में लगभग सभी को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है, दूसरी डोज दी जा रही है। 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना रोधी टीके लग जाने के बाद उनके शरीर में इस महामारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता अधिक बढ़ जाएगी।

इस बीच अगर तीसरी लहर भी आ जाती है तो इसकी चपेट में आने वाले लोगों को महज हल्का खांसी बुखार आ सकता है। लेकिन किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाएगी। इसलिए सभी लोगों को इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेते हुए दूसरों को भी टीके लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सीएमओ डा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब आशा घर-घर जाकर कोविड का टीकाकरण करेंगी और हर दिन रिकार्ड पोर्टल पर अपलोड होगा।

वैक्सीन की पहली डोज में मारी बाजी

कोविड वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य 132551 के सापेक्ष 133500 को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई। अब दूसरी डोज पर फोकस किया जा रहा है। ग्रामीणअंचल में जगतपुर, बछरावां और शिवगढ़ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जिले को पहले चरण में 20 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। 16 जनवरी से अब तक पूरे जनपद में 13.75 लाख को पहली और 2.65 लाख को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेलीः कक्षा 9 के छात्र 20 अंक के लिए भरेंगे ओएमआर शीट

इसमें नगरीय क्षेत्र के लोगों की सहभागिता सबसे ज्यादा रही। पूरे जिले में 68 फीसद लोगों को ही अभी टीका लग पाया है, लेकिन नगर में पहली डोज का प्रतिशत 100 हो चुका है। दूसरी डोज भी 56 हजार लोगों को लगाई जा चुकी है। जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडेय ने बताया कि जिस तरह वैक्सीन के पहले टीके के लिए आशाएं घर-घर गईं और लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक लाईं। ठीक वैसे ही दूसरी डोज में भी उनकी सहायता ली जाएगी।