रायबरेलीः कक्षा 9 के छात्र 20 अंक के लिए भरेंगे ओएमआर शीट

रायबरेलीः कक्षा 9 के छात्र 20 अंक के लिए भरेंगे ओएमआर शीट

रायबरेली। जिले के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 35 हजार छात्र-छात्राओं को इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा में 20 अंक के लिए ओएमआर शीट भरनी होगी। इसमें बहु विल्कपीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताहांत में होगी। बोर्ड ने अर्धवार्षिक, प्री बोर्ड की तिथि जारी कर दी है। कक्षा 9 की अर्धवार्षिक परीक्षा में …

रायबरेली। जिले के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 35 हजार छात्र-छात्राओं को इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा में 20 अंक के लिए ओएमआर शीट भरनी होगी। इसमें बहु विल्कपीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताहांत में होगी। बोर्ड ने अर्धवार्षिक, प्री बोर्ड की तिथि जारी कर दी है। कक्षा 9 की अर्धवार्षिक परीक्षा में 50 नंबर विस्तृत प्रश्नों के लिए होंगे।

यह भी पढ़ें:-ओम बिरला बोले- खुद नहीं ले सकते हैं पेगासस मुद्दे पर चर्चा कराने का निर्णय

वहीं बहु विकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट में भरे जाएंगे। जिले में 333 माध्यमिक स्कूल हैं तथा अर्धवार्षिक परीक्षा 70 अंक की होगी। साथ ही 30 अंक का पूरे वर्ष का आंतरिक मूल्यांकन होगा। इसमें यूनिट टेस्ट के नंबर शामिल होंगे। अर्धवार्षिक परीक्षाओं के मूल्यांकन को बोर्ड की वेबसाइट पर दिसंबर में अफलोड कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-प्रियंका गांधी का मुरादाबाद दौरा रद्द, अब प्रदेश अध्यक्ष संभालेंगे मंच की कमान

वेबसाइट पर हर छात्र की होगी रिपोर्ट

अर्धवार्षिक के साथ वार्षिक परीक्षा के कंक सभी छात्रों के बोर्ड की वेबसाइट पर लोड होंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यदि कोविड के कारण परीक्षा न हो तो ग्रेडिंग में इन नंबरों की सहायता ली जा सकेगी। ऐसे में यह परीक्षा महत्वपूर्ण हो गई है।

कक्षा           छात्र संख्या
कक्षा 9            35182
कक्षा 10          34342
कक्षा 11          27314
कक्षा 12          27196

प्री बोर्ड परीक्षा- 24 से 31 जनवरी 2022

सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बोर्ड की परीक्षा सूची से अवगत करख दिया गया है। इस बार ओएमआर शीट पर 20 अंक के प्रश्न कक्षा नौ में भरने होंगे…ओमकार राणा, डीआईओएस।