पीलीभीत: सड़क किनारे मिला ग्रामीण का शव, हत्या का शक, पुलिस जांच में जुटी

बरखेड़ा/पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक ग्रामीण की मौत हो गई। उसका शव लिंक रोड पर पड़ा मिला। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भैंसाई पर्वतपुर …
बरखेड़ा/पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक ग्रामीण की मौत हो गई। उसका शव लिंक रोड पर पड़ा मिला। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भैंसाई पर्वतपुर निवासी 40 वर्षीय पूरनलाल मौर्य मजदूरी करते थे। एक माह पूर्व वह धन की रोपाई करने के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर गए थे। वहां से काम निपटाकर 14 जुलाई को वापस आए थे। 15 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे वह चाय नाश्ता करने के बाद घर से निकल गए। करीब दो घंटे बाद उन्हें कुछ लोगों ने देशी शराब की दुकान पर नशा करते देखा। इसके बाद उसका शव गांव में ही एक लिंक रोड पर पड़ा मिला।
उसके मुंह से खून निकल रहा था। शव मिलने पर कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी आ गए। शव देख परिजन ने हत्या की आशंका जताई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसओ उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मौका मुआयना कर जानकारी की गई। एसओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक की छानबीन में सामने आया है कि मृतक शराब का नशा अधिक करता था। उसकी एक विवाहित बेटी है। उधर, भाई कुंभकर्ण ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ऑनलाइन शॉपिंग में कैशबैक का झांसा देकर खाते से उड़ाई रकम, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज