बहराइच: ग्रामीण मजदूरों के लिए संजीवनी है मनरेगा योजना- बीडीओ

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत उर्रा में 200 मीटर सड़क का निर्माण का निर्माण हो रहा है। जिसमें दो दर्जन से अधिक मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिला है। खंड विकास अधिकारी ने इसे स्वावलंबन के राह में बेहतर मजदूरों के लिए बेहतर बताया है। विकास खंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोलीपुरवा में 200 मीटर सड़क पटाई का कार्य हो रहा है। जिसमें दो दर्जन से अधिक मनरेगा मजदूरों को काम मिला है। सभी की ऑनलाइन हाजिरी भी लगाई गई है।
इस सड़क के निर्माण होने से ग्राम पंचायत के लोगों का तमोलीपुरवा से सीधा संपर्क जुड़ जाएगा। खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मनरेगा योजना ने श्रमिकों को दूसरे प्रदेश का पलायन रोका है। साथ ही समय मनरेगा भुगतान होने के चलते गांव के लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी पात्र लोग हैं, वह भी इसका लाभ उठा सकते हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फिरोज खान और रोजगार सेवक अनीता ने बताया कि गरीब लोगों को मनरेगा योजना का लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...